Sonbhadra: एमपी-छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर यूपी की सीमा पर कड़ी चौकसी, डीआईजी ने की तैयारियों की समीक्षा

Sonbhadra News: सोमवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन पहुंचे डीआईजी आरके सिंह ने, मातहतों के साथ सीमा पर चुनाव और तस्करी पर अंकुश के मद्देनजर बनाए गए प्रबंध और की गई तैयारियों की समीक्षा की।

Update:2023-11-07 17:31 IST

DIG reviews meeting of preparations for MP Chhattisgarh elections instructions for strict vigil

Sonbhadra News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव को देखते हुए, सोनभद्र से सटी सीमा पर तैनात फोर्स और चेकपोस्टों को अलर्ट कर दिया गया है। तस्करी के साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन पहुंचे डीआईजी आरके सिंह ने, मातहतों के साथ सीमा पर चुनाव और तस्करी पर अंकुश के मद्देनजर बनाए गए प्रबंध और की गई तैयारियों की समीक्षा की।

डीआईजी ने अपराध पर भी प्रभावी अंकुश का निर्देश देते हुए, अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति बनाई। बेहतर पुलिसिंग और ग्राम प्रहरियों से सजग संवाद बनाए रखने के मद्देनजर, डीआईजी की तरफ से उन्हें साइकल का वितरण किया गया। इससे पहले पुलिस लाइन पहुंचे डीआईजी को गारद ने सलामी दी। इसके बाद एसपी डा. यशवीर सिंह सहित अन्य से जिले में अपराध नियंत्रण, एमपी-छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर सीमा पर बरती जा रही चौकसी आदि के बारे में जानकारी ली। जिले की पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए।

त्योहारों के मद्देनजर रखें विशेष सतर्कता: डीआईजी

डीआईजी ने एसपी, एएसपी, सीओ सहित सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, सूर्यषष्ठी यानी छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा, देव दिपावली त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए समाज के संभा्रंत व्यक्तियों से संपर्क बनाए रखने के साथ ही धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनके साथ समन्वय बनाए रखने की हिदायत दी। डीआईजी ने कहा कि इस दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। कहीं कोई अप्रिय स्थिति न आने पाए, इसके लिए सभी अधिकारी-थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में सतर्क बनाए रखें। सभी पुलिस वाहनों में लाउड हेलर और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को सक्रिय बनाए रखने की भी ताकीद की।

सनसनीखेज घटनाओं पर लगाएं प्रभावी अंकुश, करें कड़ी कार्रवाई

डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को डकैती, लूट, फिरौतीके लिए किए जाने वाले अपहरण, सनसनीखेज हत्याकांड, महिलाओं-बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं पर प्रभावी अंकुश स्थापित करने और ऐसे मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महिला अपराधों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी। आईजीआरएस, लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि एसपी और एएसपी इस पर नजर बनाए रखें। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी का निर्देश देते हुए कहा कि आपत्तिजनक पोस्टों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डालने के साथ ही, इसका तत्काल खंडन भी सुनिश्चित किया जाए।

200 ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों में वितरित की गई साइकल

डीआईजी आरके सिंह ने पुलिस लाइन में ग्राम पंचायतों से आए 200 ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों को साइकल वितरित की। इस दौरान हरी झंडी दिखाकर चौकीदारों को गंतव्य के लिए रवाना किया। कहा कि ग्राम प्रहरी का दायित्व निभाने वाले चौकीदार पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने, पुलिस विभाग के बेहतर पुलिसिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान एएसपी मुख्यालय कालू सिंह, एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सिटी राहुल पंाडेय, दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, ओबरा डा. चारू द्विवेदी, पिपरी आशीष मिश्रा, घोरावल अमित कुमार, सीओ दद्दन प्रसाद, आरआई धर्मेंद्र सिंह, सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News