Sonbhadra: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नतीजे घोषित, श्यामबिहारी अध्यक्ष तो महामंत्री बने सलीम कुरैशी
Sonbhadra News: अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने मतदान के दौरान कुल पड़े 251 मत में 118 मत हासिल किया। महामंत्री पद पर सलीम कुरैशी ने जीत दर्ज की। उन्होंने 127 मत मिले हैं।;
Sonbhadra News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव में अध्यक्ष की बाजी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव ने मारी है। यादव निकटतम प्रतिद्वंदी अंशुमान सिंह को 85 मतों से हराकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। मतगणना को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। दोपहर बाद गणना का परिणाम आया तो जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सुबह 11 बजे शुरू हुई मतगणना
सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल, उप मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय कुमार मौर्य और एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार जालान की मौजूदगी में मतगणना की शुरूआत की गई। प्रत्येक राउंड में 50-50 मतों की गिनती की गई। इस दौरान कुल पड़े 251 मतों की गिनती कराई गई।
सलीम बने महामंत्री तो कोषाध्यक्ष पद कमेशल के नाम रहा
सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने मतदान के दौरान कुल पड़े 251 मत में 118 मत हासिल किया। महामंत्री पद पर सलीम कुरैशी ने जीत दर्ज की। उन्होंने 127 मत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र कुमार यादव को 122 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर भी मुकाबला काफी नजदीकी रहा। विजयी हुए कमलेश कुमार सिंह को 114 मत और निकटतम प्रतिद्वंदी विरेंद्र कुमार राव को 112 मत मिला।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद निर्विरोध निर्वाचित
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा. अतुल प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) पद पर गंगेश्वर प्रसाद सिंह, संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से नीचे) पद पर अनिल कुमार और हरिद्वार निर्विरोध निर्वाचित होने में कामयाब रहे।
ये भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
सचिव प्रशासन द्वारिका नाथ नागर, सचिव प्रकाशन अनुपम सिंह, सचिव पुस्तकालय संतोष कुमार पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर हरि प्रसाद यादव, राजेश कुमार यादव, रमेश चंद्र सिंह, सरिता गिरि, विजय बहादुर सिंह, चतुर्भुज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे में अनूप कुमार शुक्ला, राम प्रकाश सिंह, रियाजुद्दीन, सुमन, संजय कुमार, संदीप कुमार ने निर्विरोध निर्वाचित होने में कामयाबी पाई।