Sonbhadra News: डीएम-एसपी ने किया रेलवे को आपूर्ति देने वाले उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे मिले खराब
Sonbhadra News: डीएम बीएनसिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने 33/11 विद्युत उप केंद्र राबर्ट्सगंज, 220 एवं 132 केवीए विद्युत उप केंद्र छपका राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: डीएम-एसपी की तरफ से शुक्रवार को जिला मुख्यालय परिक्षेत्र के साथ ही जिले की एक बड़ी आबादी और रेलवे को आपूर्ति देने वाले उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सामने आई खामियों ने, उन्हें एकबारगी भौंचक कर दिया। सुरक्षा और निगरानी जैसे महत्वपूर्ण मसले से जुड़े सीसीटीवी खराब पाए गए। इसको लेकर जहां नाराजगी जताई गई। वहीं, एक्सईएन विद्युत को अविलंब बंद पड़े सीसी कैमरों को चालू कराने का निर्देश दिया गया।
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के दिए गए निर्देश:
डीएम बीएनसिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने 33/11 विद्युत उप केंद्र राबर्ट्सगंज, 220 एवं 132 केवीए विद्युत उप केंद्र छपका राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। वर्कशाप में विद्युत संबंधी सामग्री के मरम्मत कार्य का जायजा लेने के साथ ही, अधिशासी अभियंता विद्युत राबर्ट्सगंज से इन उपकेंद्रों के जरिए की जा रही विद्युत आपूर्ति और शेड्यूल के संबंध में जानकारी ली। अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। डीएम ने उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के संचालन के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि कैमरे बंद पड़े हैं। इस पर उन्होंने बंद पड़े कैमरों को तत्काल दुरूस्त कराए जाने की हिदायत दी। वहीं, विद्युत आपूर्ति और निगरानी व्यवस्था में कोई खामी न रहने पाए, इसके लिए लगातार नजर बनाए रखने के लिए कहा।
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील:
इस दौरान डीएम ने लोगों से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि समाधान याजना का पहला चरण 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक, द्वितीय चरण एक जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक और तीसरा चरण 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। पहले चरण में सरचार्ज में सबसे अधिक छूट मिलेगी। कहा कि इस समाधान योजना में न्यायालय में लम्बित विद्युत बीजक से सम्बन्धित मामले में भी विचारणीय होगें, लेकिन समाधान होने पर सम्बन्धित उपभोक्ता को न्यायालय से वाद वापस करने का प्रमाण-पत्र देना होगा। साथ ही आरसी के मामले भी समाधान योजना में लिए जाएंगे लेकिन इसके लिए कलेक्शन चार्ज की धनराशि जमा करना होगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, एई, जेई सहित अन्य उपस्थित रहे।