Sonbhadra News: हादसों की भेंट चढ़ीं तीन परिवारों की खुशियां, ट्रक-टैक्टर की टक्कर में चालक की मौत
Sonbhadra News: जिले में बृहस्पतिवार का दिन हादसों भरा रहा। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी में हाइवे के फ्लाईओवर पर हुई ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में जहां एक चालक की मौत हो गई। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव स्थित कुएं में छह दिन से लापता युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई।;
Sonbhadra News: जिले में बृहस्पतिवार का दिन हादसों भरा रहा। राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी में हाइवे के फ्लाईओवर पर हुई ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में जहां एक चालक की मौत हो गई। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव स्थित कुएं में छह दिन से लापता युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। करमा थाना क्षेत्र के केकराही गांव में फंदे से विवाहिता का शव लटकता पाया गया। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रांग साइड से जा रहे ट्रैक्टर की ट्रक से हुई भिड़ंत
बताते हैं कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर बोल्डर लदा ट्रैक्टर रांग साइड से जा रहा था। जैसे ही फ्लाईओवर के मध्य पहुंचा, वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इसमें राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी धमेंद्र यादव 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
छह दिन के लापता युवक का कुएं में दिखा शव
इसी तरह राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर छह दिन से लापता युवक का शव कुएं में उतराता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि बिच्छी गांव निवासी विनोद 32 वर्ष पुत्र स्व. नंदलाल गत छह जनवरी से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी रही।
मायके जाने से किया मना तो फंदे से लटक गई विवाहिता
करमा थाना क्षेत्र के कसयां खुर्द गांव मे विवाहिता को फंदे से लटकता पाए जाने से हड़कंप मच गया। आनन-’फानन में फंदा काटकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि रूपा (22) का पति शिवप्रकाश उर्फ़ गौतम पुत्र अनंत से मायके जाने के मसले पर विवाद हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने ऐसा कदम उठाया। बताया गया कि घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वानिया निवासी सुहाग की पुत्री रूपा की शादी मई 2021 में कसयां खुर्द निवासी शिवप्रकाश से हुई थी। मायके पक्ष की तरफ से दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए करमा पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। वहीं शव का पीएम जिला अस्पताल में कराया गया।