Sonbhadra News: सोनभद्र से गुजरने वाली आठ ट्रेनें डायवर्ट, सिंगरौली रूट की छह ट्रेनें रद्द, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य बना वजह

Sonbhadra News: छह ट्रेनों को सात से आठ अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इन सभी ट्रेनों के रद्दीकरण और डायवर्जन का पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा-चोपन-सिंगरौली रूट पर खासा असर बताया जा रहा है।

Update:2024-09-28 21:06 IST

Sonbhadra News

Sonbhadra News: पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रूटों से होकर गुजरने वाली वहीं, नौ ट्रेनांे का रूट अलग-अलग तिथियों तक के लिए परिवर्तित कर दिया गया है। जहां छह ट्रेनों को सात से आठ अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इन सभी ट्रेनों के रद्दीकरण और डायवर्जन का पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा-चोपन-सिंगरौली रूट पर खासा असर बताया जा रहा है।

इन-इन ट्रेनों को किया गया रद्द

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर 2024 से सात अक्टूबर 24 तक निरस्त रहेगी। गा़ड़ी संख्या 11652 सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर से आठ अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर, पहली अक्टूबर, दो अक्टूबर 24, पांच अक्टूबर 24, गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस पहली अक्टूबर, तीन अक्टूबर,चार अक्टूबर, आठ अक्टूबर, गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर, दो अक्टूबर, छह अक्टूबर, गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन--सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितंबर 24, 03.10.24, 07.10.24 तक रद्द रहेगी।

इन तिथियों में इस परिवर्तित मार्ग से गुजरेंगी यह ट्रेनें

वहीं सोनभद्र होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड होते हुए 30 सितंबर को, गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार एक्सप्रेस गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा हो होते हुए तीन अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा होते हुए 27 सितंबर और चार अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड होते हुए 29 सितंबर और छह अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा होते हुए 30 सितंबर को गुजारी जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड होते हुए दो अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा- सतना- प्रयागराज छिवकी- पं. दीन दयाल उपाध्याय- सोन नगर- गढ़वा रोड होते हुए दो अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस गढ़वा रोड- सोन नगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी- सतना- कटनी मुड़वारा होते हुए 28 सितंबर और पांच अक्टूबर को चलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News