Sonbhadra News: पूर्व मंत्री सहित आठ ने किया नामांकन, सपा के लोगों ने दिखाया दम
Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।;
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट पर सोमवार को नामांकन के सातवें दिन खासी गहमागहमी रही। इस दिन लोकसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसको देखते हुए जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे। वहीं, कलेक्ट्रेट, विकास भवन आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जाती रही।
नामांकन में बस एक दीन शेष
नामांकन की आखिरी तिथि में महज एक दिन की अवधि शेष देखते हुए, सोमवार को जिला मुख्यालय पर नामांकन को लेकर खासी गहमागहमी रही। सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं, दोपहर 12 बजे से नामांकन के लिए प्रत्याशियों का कलेक्ट्रेट पहुंचना शुरू हो गया। जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह की मौजूदगी में लोकसभा के लिए नामांकन कराया गया। वहीं, विधानसभा उपचुनाव के लिए एआरओ कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए सबसे पहला नामांकन इंडियन नेशनल समाज पार्टी के सूरज प्रकाश ने किया। इसके बाद राष्ट्रीय समानता दल के अरविंद कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। गत शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने वाले बसपा के धनेश्वर गौतम ने सोमवार को एक सेट और पर्चा दाखिल किया। जनवादी पार्टी से बचाऊ लाल ने पर्चा भरा। दोपहर डेढ़ बजे भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा से रवि सिंह खरवार और सपा से विजय सिंह गोंड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुबह से बना रहा जमावड़ा
बदले समीकरण ने राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र और दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सपाइयों को खासा उत्साहित कर दिया है। नामांकन के दरम्यान इसका खासा असर देखने को मिला। सपा कार्यालय पर जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वहीं सपा कार्यालय से डा. अंबेडकर स्मृति द्वार तक काफिले के जरिए सपा के लोगों ने धमक दर्ज कराई। पार्टी कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी के जरिए देर तक उत्साह जताने का क्रम बना रहा।