Sonbhadra News: पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, दोतरफा फायरिंग, एक तस्कर के पैर में लगी गोली

Sonbhadra News: जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से सटे जंगल में गौतस्कर सक्रिय हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

Update:2023-08-31 22:51 IST

Sonbhadra News: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में गुरूवार रात को पुलिस और गौतस्कर आमने-सामने आ गए। दोतफरा फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिले इलाज के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से सटे जंगल में गौतस्कर सक्रिय हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया तो गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर के गोली लग गई।

पुलिस ने किया रोकने का प्रयास

चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा स्थित खाना खजाना के पास ये मुठभेड़ हुई इस दौरान एक तस्कर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया, जिसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पकड़ा गया बदमाश अंतर्राज्यीय गौ-तस्कर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, ओबरा सीओ चारु द्विवेदी और फारेंसिक टीम मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।

बदमाशों ने कर दी फायरिंग

बताते चलें कि बृहस्पतिवार की सुबह हाथी नाला थाना क्षेत्र के जंगल में रानी ताला नाले के पास से पांच अंतर्राज्यीय गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरोह के अन्य आठ सदस्यों की तलाश जारी थी। पुलिस के मुताबिक रात में सूचना मिली कि फरार चल रहे गिरोह के 6 सदस्य गुरमुरा में खाना खजाना होटल के पास जंगल से निकलकर अन्यत्र से जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर चोपन और हाथीनाला दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मौके पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तस्करों ने फायर झोंक दिया।

इससे पुलिस के एक वाहन का बाईं तरफ का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद चोपन और हाथी नाला दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर उतरकर पोजीशन ले लिया। इस दौरान तस्करों की तरफ से एक और फायर रोका गया। इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से बाकी गई दो गोलियां में एक गोली रामकिशुन चौधरी ऊर्फ गुड्डू 40 वर्ष पुत्र रघुनंदन चौधरी निवासी बामा, नगर उटारी झारखंड के दाहिने पैर में जा लगी जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। यह देख उसके शेष साथी जंगल की तरफ भाग निकले। मौके पर तस्कर के पास से .32 बोर साइलेंसर लगा पिस्टल बरामद किया गया। मुठभेड की जानकारी मिलते ही आसपास के अन्य थानों की पुलिस और अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गई। मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच पड़ताल की। वहीं घायल तस्कर को उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया जहां उसका उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News