Sonbhadra News: डेढ़ करोड़ से संवरेगी फासिल्स पार्क की सूरत, नेचर ट्रेल-प्रकृति चित्रण केंद्र होंगे आकर्षण

Sonbhadra News: बुधवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह न भी सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण किया और पार्क की बेहतरी-यहां आने वालों को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिए।;

Update:2024-10-23 19:14 IST

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: दुनिया के अजूबे का दर्जा रखने वाले सोनभद्र स्थित फासिल्स पार्क की सूरत जल्द ही सजी-संवरी नजर आएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से डेढ़ करोड की रकम अवमुक्त कर दी गई है। कराए जाने वाले कार्यों में नेचर ट्रेल यानी प्रकृति पथ और प्रकृति चित्रण केंद्र खास आकर्षण के केंद्र होंगे। स्थिति बेहतर हो, इसको लेकर बुधवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह न भी सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण किया और पार्क की बेहतरी-यहां आने वालों को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिए।

इन-इन कार्यों को लेकर दिए गए निर्देश

इको प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग के बाद सीधे फासिल्स पार्क पहुंचे डीएम ने यहां की प्राकृतिक और प्रागैतिहासिक महत्ता वाली संपदा का निरीक्षण करने के साथ ही, धरती पर जीवन से जुड़़ी संरचनाओं को करीब से निहारा। निरीक्षण के दौरान मौजूद डीएफओ कैमूर वाइल्ड लाइफ तापस मिहिर को निर्देशित किया कि फासिल्स पार्क की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार की फिनिसिंग कराई जाए। पार्क के आस-पास की साफ-सफाई की व्यवस्था हो। फासिल्स पार्क को देखने के लिए आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिए आने-जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराई जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया जाए।

जन-जन तक पहुंचाएं यहां के अजूबे की जानकारी

सलखन फासिल्स पार्क की महत्ता, यहां के प्राकृतिक सौंदर्य यानी दुनिया के अजूबे फासिल्स के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए डीएम ने डीएफओ वाइल्ड लाइफ को निर्देशित किया कि छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केंद्र में चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फासिल्स पार्क की महत्ता-इतिहास से अवगत हो सकंे और उसे देखने के लिए सोनभद्र आएं।

सौंदर्यीकरण में इन कार्यों को दी जाएगी तरजीह

डीएफओ कैमूर तापस मिहिर ने डीएम को बताया कि बताया कि फासिल्स पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से डेढ़़ करोड़ की धनराशि स्वीकृति की जा चुकी है। इस धनराशि से फासिल्स पार्क आने वाले पर्यटकों के बैठने के लिए दो ग्लोवर, नेचर ट्रेल यानी प्रकृति पथ, प्रकृति चित्रण केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इस मौके पर अरविंद कुमार सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News