Sonbhadra News: नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये हड़पने के आरोपियों पर बचाव के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप, पांच पर धोखाधड़ी का केस

Sonbhadra News: नौकरी के नाम पर लिए गए रुपये में चल रही अदालती कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में न्यायालय के हस्तक्षेप पर राबटर्सगंज कोतवाली ने पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Update:2024-12-25 21:01 IST

Job Scam - (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में पहले नौकरी के नाम पर तीन लाख हड़पने का आरोप लगाया। अब उन्हीं आरोपियों पर नौकरी के नाम पर लिए गए रुपये में चल रही अदालती कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में न्यायालय के हस्तक्षेप पर राबटर्सगंज कोतवाली ने पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

यह बताया जा रहा मामला, जिसको लेकर दर्ज हुआ केस

राम प्रवेश लाल निवासी पचोखर, थाना पन्नूगंज ने पास्टर सैम्यूल उर्फ वेबस्तर सैम्यूल जेम्स, उसकी पत्नी सोनिया मर्सी जेम्स निवासी -2-बी, हालैंड हाल, यूनिवर्सिटी मार्ग, कर्नलगंज, प्रयागराज, भाई ऐड्रिज आशीष जेम्स निवासी 24/2, येल्लो चर्च, सीपरी बाजार झांसी, ममता पत्नी कमलेश कुमार निवासी गंगानगर, राजापुर और शिव कुमार गुप्ता पर फर्जी इकरारनामा तैयार कर, उसे कोर्ट में दाखिल करने का आरोप लगाया गया है।

कहा गया है कि इससे पूर्व वर्ष 2019 में पास्टर सैम्यूल, पत्नी सानिया मर्सी जेम्स, श्यामप्यारे पुत्र रामदुलार निवासी पुसौली थाना राबर्ट्सगंज के खिलाफ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर तीन लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था। 

फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप

आरोप लगाया गया है कि सैम्यूल जेम्स की तरफ से संबंधित प्रकरण में एक संविदा विक्रयनामा/इकरारनामा दाखिल किया गया है।  जिसमें एक के विकय अनुबंध की बात उल्लिखित की गई है। वादी का दावा है कि दिखाए गए अनुबंध पर जो हस्ताक्षर बनाए गए हैं वह फर्जी और कूटरचित हैं। मामले में जेम्स दंपती के साथ दस्तावेज लेखक शिव कुमार गुप्ता, गवाह ममता और ऐड्रिज का आरोपी बनायागया है। पुलिस के मुताबिक मामले में न्यायालय से दिए गए आदेश पर जेम्स दंपती सहित पांच के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News