Sonbhadra News: व्यापारियों से ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित पांच के खिलाफ FIR, करोड़ों की ठगी का मामला
Sonbhadra News: व्यापारियों का दावा है कि पूरे सोनभद्र से इस गिरोह ने 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। मामले में तगादा करने पर मुकदमे में फंसाने और पुलिस की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
Sonbhadra News: मोबाइल बिक्री के बिजनेस में अच्छे मुनाफे का लालच देकर व्यापारियों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है। व्यापारियों की तरफ से दी गई तहरीर का संज्ञान लेते हुए मामले में रगना और एक फर्म के प्रोपराइटर सहित पांच के खिलाफ धारा 406 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज राबटर्सगंज राम सिहासन शर्मा को सौंप गई है।
बताते चलें कि गत शनिवार को विकास अग्रवाल और व्यापारियों ने कप्तान के साथ ही राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर मोबाइल बिजनेस के बहाने की गई करोड़ों के धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में व्यापारियों से पूरी घटना का जिक्र करते हुए तहरीर की मांग की थी। रविवार की शाम इस मामले को लेकर विकास अग्रवाल की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली को तहरीर सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा के मुताबिक मामले में न्यू कंप्यूटर एंड मोबाइल वर्ल्ड रॉबर्ट्सगंज के प्रोपराइटर ओम सिद्धार्थ, राबटर्सगंज निवासी श्याम नारायण, उनके बेटे श्रवण मौर्य, मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत तियारा देरहावना निवासी सगे भाई श्याम किशोर और नंदकिशोर के खिलाफ धारा 406 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है।
इन व्यापारियों से ठगी का मामला आया सामने
फिलहाल प्रकरण में विकास अग्रवाल से 32,80,500, प्रदीप खेतान से 10,08,000, दुद्धी निवासी रजत जायसवाल से 15,45,000, ओबरा निवासी मीनू बंसल पत्नी श्रीनिवास बंसल से पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारियों का दावा है कि पूरे सोनभद्र से इस गिरोह ने 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। मामले में तगादा करने पर मुकदमे में फंसाने और पुलिस की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
दबोचा जा चुका है गिरोह का सरगना और उसका भाई
व्यापारियों की तरफ से पुलिस को जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ठगी के इस गिरोह की अगुवाई करने वाले मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र निवासी श्याम किशोर और उसके सगे भाई नंदकिशोर को चंदौली में की गई ठगी से जुड़े मामले में वहां की मुगलसराय पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।