Sonbhadra News: शौचालय घोटाले में पूर्व प्रधान पहुंचे सलाखों के पीछे, 29.59 लाख गबन में प्रधान-सेक्रेट्री पर दर्ज कराया गया था केस

Sonbhadra News: विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा ग्राम पंचायत में किए गए शौचालय घोटाले के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रकरण में जिला पंचायत राज महकमे की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के क्रम में पूर्व प्रधान रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update:2023-10-19 23:17 IST

शौचालय घोटाले में पूर्व प्रधान पहुंचे सलाखों के पीछे, 29.59 लाख गबन में प्रधान-सेक्रेट्री पर दर्ज कराया गया था केस: Photo-Newstrack

Sonbhadra News: विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा ग्राम पंचायत में किए गए शौचालय घोटाले के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रकरण में जिला पंचायत राज महकमे की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के क्रम में पूर्व प्रधान रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उनका न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। मामला शौचालय निर्माण में 29 लाख 59 हजार के गबन से जुड़ा हुआ है। प्रकरण में तत्कालीन प्रधान के साथ ही सेक्रेट्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

- यह था पूरा प्रकरण:

- स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत धूमा में 230 शौचायलयों के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत कोष से कुल 29 लाख 59 हजार पांच सौ रुपए निकाले गए थे। आरोप था कि तत्कालीन प्रधान रामप्रसाद ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश चंद और ग्राम विकास अधिकारी चांदनी गुप्ता की तरफ से उक्त धनराशि आहरित कर धन का गबन व दुरुपयोग कर लिया गया था लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं किया गया था। जांच में मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत दुद्धी की तरफ से तत्कालीन प्रधान और तत्कालीन सेक्रेट्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था ।

- पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी पाए जा चुके हैं पूर्व प्रधान:

- पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वर्ष 2022 में मामले में धारा 409 आईपीसी और 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एसआई अफरोज आलम की अगुवाई वाली टीम ने बृहस्पतिवार को धूमा के तत्कालीन प्रधान रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रामप्रसाद के खिलाफ इससे पहले वर्ष 2019 में भी गबन और धोखाधड़ी के दो मामले विंढमगंज थाने में दर्ज हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News