Sonbhadra News: पटरी से उतरे मालगाड़ी के सात बैगन, अनपरा परियोजना की कोयला आपूर्ति प्रभावित; रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी
Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण, बेपटरी हुए बैगनों को पटरी पर लाने में खासा वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है।
Sonbhadra News: शक्तिनगर इलाके के खड़िया बाजार के पास रेलवे पुल से सटे कोयला लदी मालगाड़ी के सात बैगन शुक्रवार की दोपहर बाद पटरी से उतर गए। इससे जहां अनपरा परियोजना को एनसीएल खड़िया से होने वाले कोयले की आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, परियोजना प्रबंधन में इसको लेकर हडकंप की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही मौके पर सीआईएसएफ और इंजीनियरों की टीम पहुंच गई। राहत कार्य भी शुरू हो गया। रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण, बेपटरी हुए बैगनों को पटरी पर लाने में खासा वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है।
अनपरा परियोजना में 42 हजार टन कोयले की रोजाना पड़ती है जरूरत
बताते चलें कि 2630 मेगावाट वाली अनपरा परियोजना को रोजाना 40 से 42 हजार टन कोयले की जरूरत पड़ती है। इसके मद्देनजर कोयले की एक बड़ी मात्रा रेलवे रैक के जरिए, एनसीएल खड़िया से अनपरा परियोजना पहुचंाया जाता है। इसके लिए अनपरा परियोजना प्रबंधन की तरफ से अलग एमजीआर लाइन बिछाई गई है। बताते हैं कि दोपहर दो बजे के करीब खड़िया से कोयले की रैक लेकर अनपरा परियोजना के लिए जा रही मालगाडी के सात वैगन अचानक से बेपटरी हो गए। इससे जहां खड़िया से अनपरा परियोजना को होने वाले कोयले की आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, परियोजना प्रबंधन में, घटना को लेकर हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।
रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से राहत कार्य में आ रही दिक्कत
मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने राहत कार्य भी शुरू कर दिया लेकिन रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत की स्थिति बनी हुई थी। बता दें कि अनपरा से राज्य सरकार को सबसे बिजली मिलती है। इसको देखते हुए, परियोजना प्रबंधन के साथ ही, शक्ति भवन में भी इस घटना को लेकर बेचैनी की स्थिति बनी रही।