Sonbhadra News: सोनभद्र में 18 को होंगी राज्यपाल, अधिकारियों के साथ करेंगी विभिन्न मसलों की समीक्षा

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यपाल के आगमन से जुड़ी तैयारियों को लेकर बैठक हुई।;

Update:2024-12-17 20:03 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार यानी 18 दिसंबर को सोनभद्र में होगी। यहां दोपहर दो बजे एनटीपीसी रिहंद स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगी। इसके बाद शाम चार बजे एनटीपीसी रिहंद, बीजपुर के सभागार में विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। अगले दिन 19 दिसम्बर को सुबह सवा नौ बजे बभनी क्षेत्र के काराडांड़ चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम पहुंचेगी। यहां उनके द्वारा आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टे की खतौनी का वितरण और आंगनबाड़ी महिलाओं को किट का वितरण किया जाएगा।

डीएम ने की कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा

जिलाधिकारी बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यपाल के आगमन से जुड़ी तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया वह राज्यपाल के आगमन के पूर्व सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

यूपीपीएससी परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की तैयारियों के संबंध में भी बैठक की गई। डीएम ने निर्देशित किया कि परीक्षा ड्यूटी में जिन भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है, वे सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। इस परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक की तैनाती की जाएगी, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सह केंद्र व्यवस्थापक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। अभ्यर्थियों के तलाशी का कार्य पुलिसकर्मी करेंगे। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व बायोमेट्रिक डाटा, आईरिश स्कैन कैप्चरिंग का कार्य किया जाएगा। एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, लोक सेवा आयोग समन्वय प्रेक्षक दुर्गेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनरों को दिया गया प्रशस्ति-पत्र

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस में डीएम बीएन सिंह ने 105 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनर को सम्मानित किया। कहा कि 80 वर्ष से अधिक की उम्र पार करने वाले पेंशनरों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर, उन्हें सम्मानित किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्रभान सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News