हाईस्कूल-इंटर के मेधावियों का सम्मान, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र, मेडल किए गए भेंट
Sonbhadra News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ड्रेस, जूता, मोजा, स्टेशनरी, स्कूल बैग के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की प्रक्रिया अपनाई गई।;
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटर के माध्यमों को सम्मानित किया गया। टॉप टेन की सूची में जगह बनाने वाले मेधावियों को टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र भेंट कर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने मेधावियों को सम्मानित कर, उनकी हौसला आफजाई की और दूसरे छात्रों को उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ड्रेस, जूता, मोजा, स्टेशनरी, स्कूल बैग के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की प्रक्रिया अपनाई गई। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इनकी-इनकी रही मौजूदगी
प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ के अलावा ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य संजीव त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी रही।
इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
जिले में टॉप-टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम जहां 21 हजार की धनराशि स्थानांतरित की गई। वहीं, जिले में इंटर में प्रथम स्थान के साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अक्षय कुमार, कलावती देवी शि. सं. पगिया, खैराही को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति-पत्र देने के साथ ही, खाते में एक लाख की धनराशि स्थानांतरित की गई। इसके अलावा इंटर के अमन गुप्ता-आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेनुकूट, अमन यादव, अयाज अंसारी श्री राम केश सिंह इंटर कालेज पुरना घोरावल, कोमल सोनी, अविनाश कुमार और दानिया फिरदौस डॉ. अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा, हर्ष कुमार मां विन्ध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी कसयां कला, आदित्य कुमार यादव आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट, अंजली सिंह श्री चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल के इन मेधावियों को मिला सम्मान
हाईस्कूल के मांशु कुमार-जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क, आयुषी श्री राम केश सिंह इण्टर कालेज पुरना घोरावल, अमरेश कुमार यादव विश्वनाथ सिंह ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवारी चोपन, साक्षी मिश्रा जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, रूबी कुमारी सोनांचल इंटर कालेज घोरावल, श्यामिली यादव विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, अंजली कुमारी-आदित्य विड़ला इंटर कालेज रेणुकूट, संस्कृति साहनी श्री राम केश सिंह इंटर कालेज पुरना घोरावल, विकास राजकीय इंटर कालेज घोरावल, प्रतिभा कुशवाहा सरस्वती विद्या मं0इं0 कालेज खड़िया योगीचौरा, निलेश न्यूटन जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, प्रकाश श्री हरिकृष्ण कुशवाहा इंटर कालेज बेलखुरी राबर्ट्सगंज, माधुरी गीतांजली पब्लिक स्कूल डुमरिया भरौली, घोरावल को सम्मानित किया गया।