Sonbhadra News: गौ-तस्करों के अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, पांच गिरफ्तार, 38 गोवंश कराए गए मुक्त, जानिए पूरा मामला
Sonbhadra News: हाथीनाला थाना क्षे़त्र के जंगल एरिया में रानीताली नाला के पास से पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा गया। जंगल का फायदा उठाकर दो तस्कर भाग निकलने में सफल रहे।
;Sonbhadra News: पुलिस ने सोनभद्र और सीमावर्ती झारखंड के गढ़वा जनपद से जुडे़ अंतर्राज्यीय गौ-तस्करों के एक गैंग का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। गुरूवार को हाथीनाला थाना क्षे़त्र के जंगल एरिया में रानीताली नाला के पास से पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा गया। जंगल का फायदा उठाकर दो तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। वहीं वध के लिए ले जाए जा रहे 38 गोवंश को मुक्त करा लिया गया।
सगे भाइयों सहित आठ की तलाश जारी
गिरोह के कुल 13 सदस्यों को चिन्हित किया गया है। पकड़े गए पांच तस्करों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। वहीं, मामले में चिन्हित किए गए सगे भाइयों सहित आठ की तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से सोनभद्र होते हुए होने वाले अंतर्राज्यीय गौ तस्करी पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय और क्षेत्राधिकारी ओबरा डा. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में हाथीनाला और चोपन थाने की संयुक्त टीम गठित कर, जंगल एरिया से जुड़े अंतर्राज्यीय पशु तस्करी के रूट पर नजर रखी जा रही थी।
गौवंश को लेकर एमपी के देवसर से जा रहे थे झारखंड के नगर उंटारी
इसके क्रम में मिली सूचना के आधार पर गुरूवार की तड़के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली नाला के पास से पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोच लिया गया। जबकि दो जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। वहीं वध के लिए ले जाए जा रहे 38 गोवंश मुक्त करा लिए गए। तस्करों के खिलाफ थाना हाथीनाला में धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी के मुताबिक पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि सभी गोवंश को तस्करी के जरिए मध्य प्रदेश के देवसर से सोनभद्र होते हुए रजैल्ला, थाना नगर उंटारी, झारखंड, वध के लिए ले जाया जा रहा था।
Also Read
इनकी हुई गिरफ्तारी, इनकी जारी है तलाश
एएसपी ने बताया कि मामले में विजय गोंड़ पुत्र नंद किशोर गोंड़ निवासी औराडंडी, थाना विंढमगंज, ओमप्रकाश गोंड़ पुत्र त्रिवेणी गोंड़ निवासी कोटा, थाना चोपन, सुद्धू गोड़ पुत्र बंधन गोड़, निवासी औराडंडी, थाना विण्ंढमगंज, असरफी प्रसाद पासवान पुत्र जद्दूराम पासवान, निवासी धरती डोलवा, थाना विंढमगंज, शेर सिंह गोंड़ पुत्र रामसुंदर गोंड़, निवासी मनबसा, थाना दुद्धी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू पुत्र रघुनंदन चौधरी, निवासी बामा, थाना नगर उंटारी, जिला गढ़वा, झारखंड, विरेन्द्र पासवान पुत्र अज्ञात, निवासी धरतीडोलवा, थाना विंढमगंज, मोतीचंद्र पासवान पुत्र स्व. देसई, निवासी सलैयाडीह, थाना विंढमगंज, हैसियत अंसारी पुत्र स्व. जमालुद्दीन अंसारी, सदीक अंसारी पुत्र झूरी अंसारी, इम्तियाज अंसारी पुत्र सदीक अंसारी, निवासी छतरपुर, थाना गढ़वा, झारखंड, विशंभर पटेल व अछंदर पटेल पुत्र इंद्रमन पटेल, निवासी पकड़ेवा, थाना हाथीनाला की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी-खुलासे में इनकी रही अहम भूमिका
विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, एसआई चंद्रभान सिंह थानाध्यक्ष हाथीनाल, एसआई रामबचन यादव उदयनारायन यादव थाना हाथीनाला, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, तेरसू यादव थाना हाथीनाला, हेड कांस्टेबल रूद्रकांत यादव, हवलदार यादव की तस्करों की गिरफ्तारी और गैंग के खुलासे में अहम भूमिका रही।