Sonbhadra News: अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़, 1.55 करोड़ की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, पंजाब से झारखंड जा रही थी शराब

Sonbhadra News: मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है। एसओजी और चोपन तथा बभनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

Update:2023-06-05 00:37 IST
शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है। एसओजी और चोपन तथा बभनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन ट्रकों पर लादकर पंजाब से झारखंड ले जाए जा रहे 16695 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की भी बरामदगी की। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत 1.55 करोड़ बताई जा रही है। पूछताछ में तस्करों ने तीन और नामों का खुलासा किया है जिनको लेकर छानबीन जारी है।

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने रविवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना बभनी और थाना चोपन पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गई थी। बभनी से जुड़ी टीम को शनिवार की देर रात जानकारी मिली कि दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से लाई जा रही है।

मिली सूचना के आधार पर बभनी पुलिस और एसओजी/ सर्विलांस की टीम ने नधिरा मोड़ के पास वाराणसी- अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर घेराबंदी करते हुए शराब लदी दो ट्रकों को पकड़ लिया। वाहन संख्या PB-03-AN-0666 में 578 पेटियों में 5202 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, वाहन संख्या -HR-45-C-1105 में 627 पेटियों में 5643 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 1205 पेटी में कुल 10845 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “SALE IN PANJAB ONLY”) पाई गई, जिसे कब्जे में ले लिया गया। मौके से दो तस्कर गिरफ्तार किए गए। इसी तरह रविवार को थाना चोपन और एसओजी/ सर्विलांस टीम नेक्षपंजाब से रांची के लिए जा रही खेप को मारकुंडी में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग किनारे स्थित मामा होटल के पास से बरामद कर लिया। तलाशी में वाहन संख्या -HR-55-Y-7188 पर 650 पेटियों में 5850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (“SALE IN PANJAB ONLY”) लदी मिली।

बभनी इलाके से पकड़े गए रघुवीर सिंह पुत्र करतार सिंह, निवासी लालबाई थाना लम्बी मुक्तसर साहब जनपद भटिण्डा पंजाब और बलराम पुत्र अजमेर सिंह निवासी करनाल कोट मुहल्ला थाना सिटी जनपद करनाल हरियाणा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई शराब की खेप उन्हें दिल्ली में सौंपी गई थी। बाबा और सोनू ने फोन करके माल को झारखंड ले जाने के लिए कहा था। बताया गया था कि झारखंड पहुंचने पर उन्हें कुछ ऐसे लोग मिलेंगे जो माल खाली करके ट्रक को 4-5 घंटे में उसे वापस सौंप देंगे।

वहीं, चोपन थाना क्षेत्र से पकड़े गए विवेक मेहता पुत्र मोहन लाल निवासी गांव कलाहर, थाना ठियोग, तहसील ठियोग जिला शिमला कीयर हिमांचल प्रदेश ने बताया कि उसे पंजाब के अमौर में विक्रांत शर्मा नामक व्यक्ति ने शराब लदा ट्रक सौंपा था और उसे झारखंड पहुंचाने के लिए कहा था। वहां माल खाली कर ट्रक उसे वापस सौंपा जाना था। एसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आए बाबा, सोनू और विक्रांत शर्मा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियान के तहत अब तक 36 शराब तस्करों पर लगाया जा चुका है गैंगस्टर

एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक 36 अंतर्राज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। कुल गैंगस्टर के 10 मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है ।

कामयाबी/ बरामदगी में इनकी इनकी रही भूमिका

प्रभारी निरीक्षक बभनी अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक रामसिंहासन शर्मा, उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी चौकी प्रभारी घुरमा, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, शशि प्रताप सिंह, अमर सिंह, सौरभ राय, प्रकाश सिंह, भरत यादव, भैया लाल यादव, अक्षय कुमार, कांस्टेबल रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, अमित कुमार सिंह, मंजीत सरोज, रितेश गोड़, सत्यम सरोज।

Tags:    

Similar News