Sonbhadra: बुकिंग करा लूट ली लग्जरी कार, चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

Sonbhadra News: किराए पर बुक कराई गई लग्जरी कार, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के पास, शनिवार की रात लूट ली गई। पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

Update:2024-07-07 21:07 IST

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट से किराए पर बुक कराई गई लग्जरी कार, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के पास, शनिवार की रात लूट ली गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई दुद्धी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर, कार की बरामदगी क साथ ही, चार अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों का भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।

शनिवार की आधी रात के बाद दुद्धी कोतवाली पहुंचे जयशंकर चौधरी पुत्र रामसागर चौधरी निवासी वार्ड नौ आदर्श गंगा स्कूल के पास तेजबली कालोनी, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश ने पुलिस को तहरीर दी कि रेणुकुट रेलवे स्टेशन से 04 व्यक्तियों ने दुद्धी कस्बे के लिए किराए पर कार बुक कराई। उन्हें लेकर वह रात पौने एक बजे के करीब दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव के पास पहुंचा तो बदमाशों ने कार को पेशाब करने के बहाने रोकवा लिया। जैसे ही उसने कार रोकी, उसे चालक की सीट से बाहर खींच लिया गया और मारपीट करते हुए उससे कार लूटने के साथ ही, उसकी जेब में रखे 3500 रुपये भी लूट लिए गए।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जैसे ही वारदात की जानकारी एसपी डा. यशवीर सिंह को मिली उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के निर्देशन में दुद्धी पुलिस को तत्काल, लूटी गई कार की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके क्रम में जानकारी जुटाते हुए दुद्धी पुलिस की टीम ने रविवार को लूटी गई कार की बरामदगी के साथ ही, वारदात में शामिल अमरजीत कुमार चौधरी पुत्र अशोक चौधरी, .विक्की चौधरी पुत्र अजय चौधरी निवासी मटियांव, थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास (बिहार), मुन्ना गुप्ता पुत्र सुनेश्वर गुप्ता निवासी रमना चुंदी थाना रमना जिला गढ़वा (झारखंड), चंदन कुमार चंद्रवंशी पुत्र मृत्युंजय चन्द्रवंशी निवासी पिपरीकला थाना विशुनपुरा जिला गढ़वा (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाशों में दो का है आपराधिक इतिहास

पुलिस क मुताबिक मुन्ना गुप्ता के खिलाफ झारखंड के रमना, मेराल थाने में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, चंदन कुमार चंद्रवंशी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों में झारखंड के गढ़वा थाने में केस दर्ज पाया गया है। लूटी गई कार के साथ ही, लूटी गई नगदी बरामद कर ली गई है।

बरामदगी-गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका

गिरफ्तारी/बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह, एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, उमेश सिंह यादव, शिवकुमार यादव की अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News