किशोर को पीटने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में दलित तबके के एक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2024-07-04 11:46 GMT

सोनभद्र में किशोर को पीटने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव में दलित तबके के एक युवक को आम के पेड़ की कटाई से मना करने पर सवर्ण समाज के किशोर की पेड़ से बांधकर पिटाई और उसकी वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। तलाशे जा रहे आरोपियों में कई नाबालिग भी बताए जा रहे हैं।

प्रकरण में इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया है केस

प्रकरण में पीड़ित के पिता की तहरीर पर अमित रंजन पुत्र शिवमूरत उर्फ गुड्डू, प्रभात पुत्र पीके, संजू देवी पत्नी अखिलेश कुमार, उसके बेटे अनाम आशीष, ब्रम्हदेव पुत्र सियाराम, गोलू उर्फ रंजीत पुत्र रामवृक्ष, शिवम पुत्र रमाशंकर तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 342, 427 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता के मामले में मारपीट और वीडियो वायरल करने के मामले के मुख्य आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश जारी है।

यह था प्रकरण, जिसको लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि सवर्ण समाज के किशोर ने दलित समाज के एक युवक को अपने खेत पर स्थित आम के पेड़ की कटाई करते पकड़ा था और एतराज जताते हुए उसे भगा दिया था। इससे खफा होकर, दलित समाज के लगभग दर्जन भर लोगों ने उसे बंधक बना लिया। पहले कई तरह के शब्दों से अपमानित किया और पेड़ से बांधकर पिटाई की। पिटाई करते वक्त वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।

जब वायरल वीडियो के जरिए प्रकरण लोगों के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया। मामले में जहां कार्रवाई की मांग तेजी से उठने लगी, वहीं, पीड़ित के पिता की तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम मामला दर्ज करने के साथ ही, शनिवार की तड़के गांव में दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News