Sonbhadra News: मड़हे में सो रहे अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या, चारपाई पर पड़ा मिला शव
Sonbhadra News: घरना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।;
Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव के झपराटोला में शनिवार की रात मड़हे में सो रहे अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
पड़ोसी के घर सो रहा था मृतक
कनहर परियोजना के डूब क्षेत्र सुंदरी गांव के रहने वाले शिव शंकर और उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने झपराटोला निवासी रामपति की जमीन ले रखी थी और उसी जमीन पर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। पखवाड़े भर पूर्व दोनों पति-पत्नी सुंदरी गांव चले गए। यहां उनकी बेटी आरती अकेले रह रही थी । बेटी की सुरक्षा के लिहाज से रामपति को, लौटने तक रात में उनके मड़हे में सोने के लिए कह कर चले गए। उसके बाद से रामपति रात में उनकी झोपड़ी में ही सो रहा था। रोजाना की भांति शनिवार की रात की खाना खाने के बाद मड़हे में आकर सो गया।
रात ढाई बजे पहुंचे लोगों ने सिर कुचलकर की हत्या
बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे के करीब कुछ लोगों ने चारपाई पर सो रहे रामपति का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। मड़हे के दूसरी तरफ सो रही आरती, चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंची तो नजारा देख सन्न रह गई। आरोपी वारदात के बाद वहां से भाग निकले। चीख-पुकार, शोरगुल सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई । मौके पर पहुंचे प्रधान राम कुंवर ने घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं, रविवार की मृतक के लड़के जुगुल प्रसाद की तरफ से घटना के बाबत बभनी पुलिस को तहरीर दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
रामपति की किसी से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उसकी हत्या कर दी गई, इसके बारे में कोई खुलासा समाचार दिए जाने तक सामने नहीं आया था। घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मौके पर पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर, प्रकरण की छानबीन जारी है।