Sonbhadra : आकांक्षा प्रकरण में पुलिस का दावा: अनुचित दबाव के लिए लगाया गया था जाम, माता-पिता सहित 16 नामजद, 10 अज्ञात के खिलाफ केस

Sonbhadra News: जिला अस्पताल पर हाइवे के सामने लगाए गए जाम को लेेकर पुलिस को बड़ा दावा सामने आया है। पुलिस का कहना है कि अनुचित दबाव बनाने के लिए परिजनों और उनके साथ के लोगाें ने डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम किए रखा।;

Update:2024-11-27 20:58 IST

 Sonbhadra News ( Source- Newstrack)

Sonbhadra  News : घोरावल थाना क्षेत्र के मझिगांव मिश्र निवासी विवाहिता की संदिग्ध हाल में झुलसने के चलते मौत और मायके पक्ष की तरफ से ससुरालियों पर जिंदा जलाकर मार डालने के आरोप को लेकर दो दिन पूर्व जिला अस्पताल पर हाइवे के सामने लगाए गए जाम को लेेकर पुलिस को बड़ा दावा सामने आया है। पुलिस का कहना है कि अनुचित दबाव बनाने के लिए परिजनों और उनके साथ के लोगाें ने डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम किए रखा। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय की तहरीर पर मृतका के पिता, मां, दो भाइयों, रिश्तेदारों सहित 15 के खिलाफ नामजद और आठ पुरूष, दो अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 3(5), 121(1), 126(2), 221 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने दी तहरीर में कहा कि 25 नवंबर की दोपहर जाम की सूचना पर हमराहियों के साथ वह, जिला अस्पताल पहुंच तो देखा कि अस्पताल गेट के सामने मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम है। आवागमन ठप हो गया है। काफी संख्या मे पुरुष व महिला हाइवे पर इकट्ठा होकर जाम किए हैं। पता करने पर ज्ञात हुआ कि आकांक्षा तिवारी की हुई मृत्यु को लेकर उनके मायके पक्ष के लोग अपने सगे-संबंधियो के साथ जाम लगाए हैं। प्रकरण को लेकर मामला पहले से दर्ज है। 24 नवंबर को इलाज के दौरान वाराणसी में मृत्यु केबाद थाना घोरावल में धारा 80 बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई है लेकिन अनुचित दबाव बनाये जाने के लिए मृतका के परिजन व अन्य ने जाम लगाया।

समझाने के बावजूद उत्पात मचाने का आरोप

प्रभारी निरीक्षक का आरोप लगाए जाम लगाए लोगाें को उनके और उच्चाधिकारियों द्वारा काफी समझाया गया लेकिन वह और उत्तेजित होकर शोर गुल-होहल्ला करने लगे। उत्पात की स्थिति बना दी गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। जाम में छोटे-बड़े वाहन, स्कूली बस, एंबुलेंस फंसे रहे। दो 12.30 बजे स 2 बजे तक करीब डेढ घंटे राजमार्ग को अवरुद्ध रखा गया। किसी तरह जाम हटवाया गया।

इनके इनके खिलाफ दर्ज किया गया है केस

.खुशहाल देव पांडेय पुत्र यज्ञ देव पाण्डेय निवासी पूरब मोहाल अंबेडकर नगर थाना राबर्ट्सगंज, उनकी पत्नी राधिका देवी, पुत्र आदर्श देव पांडेय, आलोक देव पांडेय, श्रीकांत तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी निवासी भुड़कुड़ा थाना शाहगंज, उनकी पत्नी वंदना दूबे, भाई उमाकांत तिवारी, उमाकांत के पुत्र वरुण तिवारी, गिरीश देव पांडेय पुत्र तीरथ देव पांडेय, विशाल देव पाण्डेय पुत्र दरोगा पांडेय निवासी बुडहर थाना राबर्ट्सगंज, यादवेंद्र शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला निवासी खड़देउर थाना घोरावल, गौरव गुप्ता, अंश जायसवाल निवासी पूरब मोहाल थाना राबर्टसगंज, कामेश्वर शुक्ला निवासी पटवध थाना चोपन, पारस देव पांडेय पुत्र रामनरायन पांडेय निवासी नौडीहा थाना घोरावल के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। वहीं, अज्ञात में आठ पुरूषों, 10 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News