Sonbhadra News: कर्ज से परेशान अधेड़ ने खत्म कर ली जीवनलीला! रेलवे लाइन पर दो टुकड़े में बंटा मिला शरीर

Sonbhadra News: कर्ज के बोझ तले एक अधेड़ द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली गई, शुक्रवार को उसका शव रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में बंटा पाया गया। पुलिस का दावा है कि ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौत हो गई।

Update:2024-11-01 18:40 IST

जालौन में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन से कटा, इस काम के लिए गया था: Photo- Social Media

Sonbhadra News: कर्ज के बोझ तले एक अधेड़ द्वारा ट्रेन से कटकर जीवनलीला समाप्त करने का कथित मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को उसका शव रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में बंटा पाया गया। पुलिस का दावा है कि ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया है।

समूह से लिए कर्ज को लेकर परेशान चल रहा था अधेड़

बताया जा रहा है कि मूलतः बलिया जनपद निवासी सुभाषचंद्र राजभर 45 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र राजभर अनपरा इलाके में स्थित परियोजनाओं में संविदा मजदूरी का कार्य करता था और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 सिनेमा रोड में परिवार के साथ निवास करता था। उसने समूह के जरिए कर्ज ले रखा था। इधर कुछ महीने से उसे काम नहीं मिल पा रहा था। इससे वह आर्थिक परेशानी में था और इस कारण कई महीनों से किश्त की राशि अदा नहीं कर पा रहा था। इसको लेकर जहां उस पर दबाव बढ़ता जा रहा था। वहीं, बार-बार तकादे को लेकर भी काफी परेशान चल रहा था।

अचानक मौत की आई खबर, लोग रह गए अवाक

शुक्रवार को जब उसके अचानक मौत की खबर आई तो लोग सन्न रह गए। उसे बेटियां और एक बेटा है। बेटा दोनों बहनों से छोटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी और बेटे की जिम्मेदारियां अभी बनी हुई थी। उसकी अचानक मौत के चलते लोग जहां बच्चों-परिवार के परवरिश को लेकर चिंतित थे। वहीं, खुदकुशी की वजहों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था।

ट्रेन से कटकर खुदकुशी का मामला आया है सामने: एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि अनपरा थाना अंतर्गत रेणुसागर पुलिस चौकी क्षेत्र में सिनेमा रोड के पास शुक्रवार को 45 वर्षीय सुभाष राजभर निवासी सिनेमा रोड अनपरा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News