Sonbhadra News: नासिक वाया सोनभद्र स्पेशल ट्रेन, सर्दी की छुट्टियों में दो ज्योतिर्लिगों की यात्रा, नई समय सारिणी यहां देखें
Sonbhadra News: इसके लिए शुक्रवार यानी 20 दिसंबर से नए साल के दो जनवरी के बीच धनबाद से नासिक रोड के बीच वाया सोनभद्र गरीब रथ के रूप् में स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है।;
Sonbhadra News: सर्दी की छुट्टियों में महाराष्ट्र आने-जाने वालों के लिए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ब़ड़ी सौगात दी गई है। इसके लिए शुक्रवार यानी 20 दिसंबर से नए साल के दो जनवरी के बीच धनबाद से नासिक रोड के बीच वाया सोनभद्र गरीब रथ के रूप् में स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। इसका किराया भी सामान्य एक्सप्रेस-सुपरफास्ट ट्रेनों से कम होगा। टिकट बुकिंग शुरू करने के साथ ही, 20 दिसंबर की रात 11 बजे धनबाद से नासिक के लिए ट्रेन रवाना भी कर दी जाएगी। इससे टिकट की मारामारी से जूझ रहे मुंबई से जुड़े लोगों के लिए जहां बड़ी राहत माना जा रहा है। वहीं, इस ट्रेन के जरिए, इस बार की सर्दी की छुट्टी में ओमकारेश्वर और त्र्यंबकेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंगों की यात्रा का लाभ उठाया जा सकता है।
यह तय की गई है समय सारिणी
ट्रेन संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का 20 से 31 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संचालन किया जाएगा। प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को यह ट्रेन सुबह सात बजे नासिक पहुंच जाएगी। 20, 24, 27 और 31 दिसंबर को यह ट्रेन धनबाद से नासिक के लिए उपलब्ध होगी। रात 11 बजे चलने वाली यह ट्रेन कतरास, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमिया, बरकाकाना, पतरातू, टोरी, रेणुकूट, चोपन सिंगरौली होते हुए अगले दिन शाम 4.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से आगे बढ़कर रात 8.50 बजे इटारसी, रात एक बजे खंडवा, जलगांव, मनमाड होते हुए तीसरे दिन सुबह सात बजे नासिक रोड पहुंच जाएगी। नासिक पहुंचने वाले त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंंग के दर्शन का फायदा उठाने के साथ ही यहां से सिरडी, शनि सिंगणापुर, भीमाशंकर के लिए भी आसान यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां से महज 144 किमी दूर के लिए भी यहां से आसानी से आवागमन की सुविधा उपलब्ध की जा सकेगी। वहीं, रास्ते में पड़ने वाले खंडवा स्टेशन के जरिए ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ उठाया जा सकेगा।
वापसी का यह होगा शिड्यूल:
- वापसी में ट्रेन संख्या 03398 नासिक रोड से धनबाद के लिए तय रूट के जरिए सुबह 8.55 बजे रवाना होगी। इसका संचालन 22 दिसंबर 2024 से दो जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा। नासिक रोड से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार (22, 26 और 29 दिसंबर तथा दो जनवरी) को रवाना होगी और प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात नौ बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें किराया धनबाद से नासिक रोड के बीच थर्ड एसी के लगने वाले सामान्य किराए से लगभगब 280 रुपये कम पड़ेगा।
मिला अच्छा रिस्पांस तो बन सकता है यह रूट नियमित विकल्प:
सोनभद्र होते हुए नासिक रोड से मुंबई-पुणे के लिए लंबे समय से नियमित ट्रेन की मांग की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे की परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने कहा कि अगर इस ट्रेन का रेलवे को बेहतर रिस्पांस मिलता है तो रेलवे प्रशासन इस ट्रेन को नियमित करने पर भी विचार कर सकता है। कहा कि वह स्वयं और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के जरिए, धनबाद से नासिक रोड होते हुए मुंबई के लिए नियमित ट्रेन उपलब्ध हो, इसके लिए प्रयास भी करेंगे।