Sonbhadra News: रूम हीटर की चपेट में आने से अधेड़ की जिंदा जलकर हुई मौत, मचा कोहराम
Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां ठंड से बचाव के लिए जलाए गए रूम हीटर के संपर्क में आने से एक अधेड़ व्यक्ति सोते समय जिंदा जल गया।
Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के मसोई गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां ठंड से बचाव के लिए जलाए गए रूम हीटर के संपर्क में आने से एक अधेड़ व्यक्ति सोते समय जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि पहले उसका पैर हीटर से छू गया जिसके बाद पैरों में पहुंचे करंट से बिस्तर में आग लग गई और बिस्तर पर सो रहा अधेड़ व्यक्ति जलकर मर गया। जब परिजनों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना से लोगों में ठंड से बचाव के लिए जलाए गए विद्युत उपकरणों को लेकर दहशत की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि विनोद मौर्या 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ निवासी मसोई थाना शाहगंज कमरे में रूम हीटर लगाकर सो रहे थे। जब वह गहरी नींद में थे तो किसी तरह उनका पैर हीटर से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि करंट की वजह से बिस्तर में आग लग गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं रजाई-गद्दा सहित बिस्तर का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। घटना के कुछ देर बाद उनका भतीजा किसी काम से छत पर गया तो देखा कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा था। दौड़कर उसने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि उनके चाचा विनोद पूरी तरह जल चुके थे। बिस्तर में आग लगी हुई थी। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु सीओ व प्रभारी थानाध्यक्ष राज सोनकर ने देखा कि उनकी मौत हो चुकी है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कमरे में अकेला था मृतक, पढ़ाई के लिए बेटियां रह रहीं बाहर:
बताया गया कि मृतक शाहगंज प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कांता प्रसाद के छोटा भाई था। मृतक विनोद के पत्नी की मौत आठ साल पहले ही हो गई थी। उन्हें तीन पुत्रियां है। वह भी उच्च शिक्षा के लिए बाहर हैं। कमरे में सिर्फ विनोद थे। घटना को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे को लेकर गांव में मातम की स्थिति है।