Sonbhadra News: मुहर्रम की पूर्व संध्या पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,फेंके पाए गए गोवंश के अवशेष
Sonbhadra News: उत्तर मोहाल में रात आठ बजे के करीब राणी सती दादी मंदिर के पास वाली एरिया में गोवंश का अवशेष फेंके होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर मोहल में मुहर्रम की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की रात जिले का अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई। यहां के उत्तर मोहाल में गोवंश का अवशेष फेंका पाया गया, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय भेज दिया गया। मामले में, एक पक्ष की तहरीर पर मामला भी दर्ज किया जा रहा है। हालात को देखते हुए, संबंधित इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले को लेकर छानबीन और अमन-चैन बिगाडने की कोशिश करने वालों की छानबीन जारी है।
Also Read
बताते हैं कि उत्तर मोहाल में रात आठ बजे के करीब राणी सती दादी मंदिर के पास वाली एरिया में गोवंश का अवशेष फेंके होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मौके पर मिले गोवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एक महिला की तरफ से उसके गोवंश के साथ इस तरह की हरकत किए जाने का दावा किया गया, जिससे जानकारी लेने के बाद उसकी तहरीर पर मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान कुछ लोगों ने पास की बस्ती स्थित एक मंदिर के पास भी गोवंश का अवशेष पाए जाने की सूचना दी।