Sonbhadra News: नो कॉस्ट-लो कास्ट पर चलेगा प्लास्टिक मुक्ति अभियान, जनभागीदारी के जरिए होगा सुरक्षित निस्तारण
Sonbhadra News: डीपीआरओ नमिता शरण ने कहा कि नो कॉस्ट-लो कास्ट के तर्ज पर प्लास्टिक फ्री पंचायत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में किसी भी तरह की कोई धनराशि व्यय नहीं होगी ।
Sonbhadra News: जिले की 62 ग्राम पंचायत में चलाए जाने वाले प्लास्टिक मुक्ति अभियान की थीम नो कोस्ट-लो कॉस्ट रहेगी। व्यय के नाम पर, सिर्फ कचरा ढुलाई के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से ई-रिक्शे का संचालन कराया जाएगा। शेष सभी प्रक्रिया (प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण से निस्तारण तक) जनभागीदारी के जरिए सुनिश्चित कराए जाएगी।
दूसरे दिन भी दिया गया अभियान से जुड़ा प्रशिक्षण
जिला मुख्यालय स्थित आरआरसी सेंटर में दूसरे दिन बुधवार को चयनित ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री बनाने को लेकर चलाए जाने वाले अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दन विकास खंड चोपन, म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी के ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जनभागीदारी से होगी ग्राम पंचायत प्लास्टिक फ्री: डीपीआरओ
डीपीआरओ नमिता शरण ने कहा कि नो कॉस्ट-लो कास्ट के तर्ज पर प्लास्टिक फ्री पंचायत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में किसी भी तरह की कोई धनराशि व्यय नहीं होगी । सिर्फ जनभागीदारी से पूरी ग्राम पंचायत प्लास्टिक फ्री हो जाएगी।
इस तरह चलेगा प्लास्टिक मुक्ति अभियान
डीपीआरओ ने प्रशिक्षण में आए प्रधानों, सचिव, पंचायत सहायक और सफाईकर्मियों से अभियान में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए कहा कि वह अल सुबह गांव के लोगों के साथ बैठक कर प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करेंगे। कर्मचारियों, ग्रामीणों के साथ जहां-तहां पडे़ प्लास्टिक को उठाकर एक जगह इकट्ठा किया जाएगा।
महिला मुखिया की अहम जिम्मेदारी होगी
साथ ही ग्रामीणों से उन्हीं के घरों से बोरी मांगी जाएगी और उस घर की महिला से प्लास्टिक एकत्रीकरण के लिए सही जगह पूछ कर, व्यवस्थित तरीके से बोरी टांगी जाएगी। घर के बच्चों और अन्य, से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को बोरी में रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। ई-रिक्शा के माध्यम से प्रतिदिन बोरियों में से प्लास्टिक इकट्ठा कर आरआरसी सेंटर पहंचाया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, अजय सिंह, सतीश सिंह, डीसी किरन सिंह, अनूप पाल, अनिल केशरी सहित अन्य उपस्थित रहे।