Sonbhadra News: पीएम विश्वकर्मा योजना: भाजपा बूथ स्तर पर चलाएगी अभियान, कार्यकर्ताओं का पढ़ाया गया मुहिम का पाठ, शिल्पकारों-कारीगरों को जोड़ने की दी गई नसीहत
Sonbhadra News: भाजपा पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर बूथ स्तर पर अभियान चलाएगी। इस मुहिम को मजबूती देने के लिए जिला कार्यालय पर रविवार को इससे जुड़ी पाठशाला कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें योजना से जुड़़े पहलुओं और इससे ज्यादा से ज्यादा शिल्पकारों-कारीगरों का जुड़ाव सुनिश्चित करने की नसीहत दी गई।
Sonbhadra News: भाजपा पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर बूथ स्तर पर अभियान चलाएगी। इस मुहिम को मजबूती देने के लिए जिला कार्यालय पर रविवार को इससे जुड़ी पाठशाला कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें योजना से जुड़़े पहलुओं और इससे ज्यादा से ज्यादा शिल्पकारों-कारीगरों का जुड़ाव सुनिश्चित करने की नसीहत दी गई।
कार्यकर्ताओं को सुझाए गए मुहिम की मजबूती के मंत्र
पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं, कार्यकर्ताओं को योजना के बारे में जन-जन को अवगत कराने और पात्र व्यक्तियों को इससे जोड़ने तथा उन्हें लाभ दिलाने की सीख दी गई। इसको लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयारने के लिए कहा गया।
सभी पात्रों का लाभ मिले, इसके प्रयास जारी: अमरनाथ
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए बिना किसी भेदभाव और बिना किसी गारंटी के छोटे कारीगरों को ऋण देने का कार्य कर रही है, चाहे वह मिट्टी के बर्तन बनाने वाला हो, बाल काटने वाला नाई हो, नाव बनाने वाला हो, मछली का जाल बनाने वाला हा े,टूलकिट निर्माता हो, मिट्टी के खिलौने बनाने वाला हो, ताला बनाने वाला हो, राजमिस्त्री हो, मोची हो, मूर्तिकार, लोहार, कुम्हार, सुनार, धोबी, दर्जी, माली व अन्य कोई भी हो, सभी को इस योजना का सीधे लाभ मिले, इसका प्रयास जारी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार 126 योजनाओं का संचालन कर रही है। इससे 18 प्रकार के व्यवसायियों को लाभ दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से कहा कि लाभार्थियों का सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण कराते हुए उन्हे लाभान्वित कराने मे कार्यकर्ता योगदान दें।
प्रत्येक पात्र तक योजनाओं को पहुंचाने की चलेगी मुहिमः जिलाध्यक्ष
अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उसी कड़ी में इस योजना को भी प्रत्येक पात्र. तक पहुचाने की बूथ स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी। कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों पर फोकस के साथ ही गांव के शिल्पकारों को उनके घर पर ही रोजगार का भरपूर अवसर उपलब्ध हों, इसका ध्यान दिया जा रहा है।
इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी
घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्रवण, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, पूर्व विभाग संगठन मंत्री नागेश्वर, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, लोकसभा विस्तारक सागरमणी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, इं. रमेश पटेल, अशोक कुमार मौर्या, रंजना सिंह, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, रामसुंदर निषाद, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, शंभू नारायण सिंह, विनोद पटेल, गुड़िया वर्मा, कन्हैया जायसवाल, राकेश मेहता, अनूप तिवारी, दयाशंकर पांडेय, कमलेश चौबे, सुरेंद्र अग्रहरी, सोना बच्चा अग्रहरी, ओमप्रकाश यादव, राजन चौधरी, पुष्पा सिंह, गुड़िया तिवारी, रुबी गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।