Sonbhadra News: पारिवारिक बंदिशें तोड़ एक दूजे के हो गए प्रेमी जोड़े, थाने के शिव मंदिर में पुलिस ने रचवाई शादी, मौजूद लोग ही बने घराती-बाराती

Sonbhadra News: जिले में एक प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी रचाए जाने का मामला सामने आया है। मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। बुधवार की दोपहर अचानक थाने पर पहुंचे प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए, अपने ही परिवार वालों से जान का खतरा बताकर सनसनी फैला दी।

Update:2023-10-12 19:41 IST

पारिवारिक बंदिशें तोड़ एक दूजे के हो गए प्रेमी जोड़े, थाने के शिव मंदिर में पुलिस ने रचवाई शादी: Video- Newstrack

Sonbhadra News: जिले में एक प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी रचाए जाने का मामला सामने आया है। मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। बुधवार की दोपहर अचानक थाने पर पहुंचे प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए, अपने ही परिवार वालों से जान का खतरा बताकर सनसनी फैला दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर, पूरी जानकारी ली और प्रेमी जोड़ों की एक साथ रहने की जिद को देखते हुए थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही शादी रचवा दीं। इस अनोखी शादी में जहां पुलिस के साथ ही, आस-पास के लोगों की मौजूदगी बनी रही। वहीं, अग्निेवेदी, मंत्रोच्चार की बजाय, सीधे जयमाल और मांग में सिंदूर भरवाते हुए शादी रचवा दी गई। बृहस्पतिवार को प्रेमी जोड़े द्वारा सब रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचकर शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने की भी चर्चा बनी रही। वहीं, मामले को लेकर रायपुर इलाके में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।


एक वर्ष से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

बताते हैं कि रायपुर थाना क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी सत्यम और रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव की रहने वाली सरस्वती में पढ़ाई के दौरान एक वर्ष पूर्व जान-पहचान बनी और कुछ ही समय बाद दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। दोनों के बीच करीब एक वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने उन पर बंदिशें लगानी शुरू कर दी। अगल-बगल गांव के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका पर जब बंदिशें ज्यादा ही लगने लगी तो दोनों बुधवार की दोपहर सारी बंदिश तोड़ थाने पहुंच गए। वहां पहुंच कर स्वयं को बालिग बताने के साथ ही, परिवार वालों से ही जान का खतरा होने की बात कही तो पुलिस के लोग भी एकबारगी अवाक रह गए।

बताते हैं दोनों पक्षों से इस मसले पर पुलिस ने बात भी की । मामले की स्थिति और प्रेमी जोडों की जिद को देखते हुए, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही शादी रचवा दी गई। पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों ने भी शादी पर सहमति जताई। शादी के बाद लड़की ससुराल के लिए रवाना 

Tags:    

Similar News