Sonbhadra News: पुलिस भर्ती परीक्षा: 6257 अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया इम्तिहान, आखिरी दिन 1152 पाए गए गैरहाजिर
Sonbhadra News: वहीं, पूरी परीक्षा में पंजीकृत 21600 अभ्यर्थियों में 6257 ने परीक्षा छोड़ दी। इम्तिहान की शुचिता बनाए रखने के लिए जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे। वहीं, सीसी टीवी के साथ ही सचल दस्ते की निगरानी बनी रही।
Sonbhadra News: पांच तिथियों में ली जाने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन जहां 4320 पंजीकृत अभ्यर्थियों में, 1152 अभ्यर्थी नदारद पाए गए। वहीं, पूरी परीक्षा में पंजीकृत 21600 अभ्यर्थियों में 6257 ने परीक्षा छोड़ दी। इम्तिहान की शुचिता बनाए रखने के लिए जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे। वहीं, सीसी टीवी के साथ ही सचल दस्ते की निगरानी बनी रही।
- आखिरी इन केंद्रों पर इतने अभ्यर्थी मिले गैरहाजिर:
आखिरी दिन दोनों पालियों में ली गई परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में 128, आदर्श इंटर कालेज राबटर्सगंज में 77, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में 248, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में 264, राजकीय महिला महाविद्यालय छपका में 81, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में 132 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए।
- तिथिवार परीक्षा छोड़ने की यह रही स्थिति:
पहले दिन 23 मार्च को जहां 1400 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद पाए गए। वहीं, 24 मार्च को 1303 अभ्यर्थियों की अनुपस्थित दर्ज हंुई। तीसरे दिन 25 मार्च को 1257 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए। चौथे दिन 30 मार्च को 1145 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। आखिरी दिन इम्तिहान छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1152 रही।
- सभी केंद्रों पर बनी रही कड़ी निगरानी:
परीक्षा की गंभीरता और पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक होने की मिलती शिकायतों को देखते हुए खासी सतर्कता बरती गई। प्रत्येक केंद्र पर जहां सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित रखी गई। वहीं, पुलिस लाइन स्थित सीसी टीवी कंट्रोल रूम के जरिए भी परीक्षा केंद्रों के पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जाती रही। दो सचल दस्ता भी परीक्षा व्यवस्था, शुचिता और सुरक्षा की निगरानी में जुटा रहा। सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ ही, कहीं से यातायात व्यवस्था प्रभावित न होने पाए, भीड़-भाड़ इलाकों, चौराहों पर भी पुलिस की सतर्कता बनी रही।