Sonbhadra News: हेरोइन तस्करों के सिंडीकेट पर पुलिस का हंटर, पिता-पुत्र समेत 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, पूरा परिवार तस्करी में शामिल

Sonbhadra News: बृहस्पतिवार को गिरोह से जुड़े पिता-पुत्र सहित 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही, फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिन 11 तस्करों पर कार्रवाई की गई है। उनमें दो जिला कारागार में निरूद्ध है।;

Update:2023-10-26 19:39 IST

पुलिस ने हेरोइन तस्करी में पिता-पुत्र समेत 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई: Photo-Newstrack

Sonbhadra News: मादक पदार्थों की तस्करी के अंकुश के क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से जिला मुख्यालय क्षेत्र में जड़ जमाए हेरोइन तस्करी के सिंडीकेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बृहस्पतिवार को गिरोह से जुड़े पिता-पुत्र सहित 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही, फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जिन 11 तस्करों पर कार्रवाई की गई है। उनमें दो जिला कारागार में निरूद्ध है। वहीं नौ जमानत पर बाहर हैं। इस कार्रवाई की जद में एक ऐसा परिवार अया है, जिसके सभी वयस्क सदस्य हेरोइन तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं।

यह है पूरा माजरा

बताते चलें कि पिछले दिनों राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में जहां एक संग्रह अमीन सहित उसके परिवार के तीन-चार लोग हेरोइन तस्करी में संलिप्त पाए गए थे। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के साथ, हेरोइन की बड़ी खेप भी बरामद की गई थी। मामले की विवेचना में एक महिला सहित 11 लोगों को चिन्हित किया गया था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था जिसमें सात ने जमानत हासिल कर ली है। अब एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर, गिरोह के चिन्हित किए गए सभी 11 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए, जमानत पर रिहा होकर बाहर घूम रहे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

इन-इन के खिलाफ दर्ज किया गया गैंगस्टर का मामला

उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत इगैंग लीडर शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी पुत्र अवधेश कुमार राम, गोपाल उर्फ विमल राम पुत्र अवधेश कुमार, सुधीर कुमार राम उर्फ विधायक उर्फ सुनील, सोनू उर्फ बंटी पुत्र अवधेश कुमार, संग्रह अमीन अवधेश राम पुत्र स्व. बलिराम, राज भारती पुत्र सत्यनारायण भारती निवासी जैत, हरिश्चंद्र उर्फ मन्नर कन्नौजिया पुत्र स्व. रामदुलारे, चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया निवासी बरैला थाना राबटर्सगंज, बाबूनंदन पुत्र देवनाथ राम, निवासी मोकरसिम, थाना करमा, सोनू पुत्र बब्बन निवासी सेमरी मिश्र, थाना करमा, मोहम्मद उमर उर्फ बब्लु अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महिला सहित नौ की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मामले में गैंग लीडर शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी पुत्र अवधेश कुमार राम, निवासी जैत और मोहम्मद उमर उर्फ बब्लु अंसारी पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी बहुअरा जेल में हैं। वहीं, शेष आरोपी बाहर हैं, जिनकी तलाश कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News