Sonbhadra: खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरा टीपर, मौके पर ही चालक की थम गई सांसें
Sonbhadra Accident News: खदान वाली एरिया से गुजरे रास्ते कई जगहों पर जोखिम भरे हैं। ऐसे में जरा सी असावधानी वाहन चालकों और उस पर सवाल लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला बताया जा रहा।;
Sonbhadra Accident News: कहते हैं जीवन और मौत दोनों की घड़ी (समय और जगह) निश्चित होती है..। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में सोमवार (08 जनवरी) की शाम कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां एक चालक टीपर को लेकर दूसरी खदान में जा रहा था, लेकिन, वह दूसरी खदान की तरफ पहुंच गया। इसी दौरान अचानक बिगड़़े संतुलन के चलते टीपर दर्जनों फीट गहरी खदान में जा गिरा। चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ऐसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि, बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में संचालित कृष्णा माइनिंग और गंगा माइनिंग का एरिया करीब-करीब सटा हुआ था। कृष्णा माइनिंग से जुड़ा चालक हंसराज (51 वर्ष) पुत्र श्यामलाल निवासी करमा, रोजाना की भांति खाली टीपर लेकर सोमवार शाम कृष्णा माइनिंग की तरफ जा रहा था। कृष्णा और गंगा के बीच से गुजरे रास्ते से होते हुए, वह अचानक गंगा माइनिंग की तरफ बढ़ गया। बताते हैं कि इसका भान होने पर, वह कृष्णा माइनिंग की तरफ लौटता, इससे पहले टीपर अनियंत्रित होकर गंगा माइनिंग के गहराई वाले हिस्से में जा गिरा। मौत से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं, कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना और हादसे की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा कराते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
जरा सी असावधानी छिन लेती है जिंदगी
खदान वाली एरिया से गुजरे रास्ते कई जगहों पर जोखिम भरे हैं। ऐसे में जरा सी असावधानी वाहन चालकों और उस पर सवाल लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर दिलचस्प मसला है कि हादसे वाली जगह से कुछ दूर पहले, उसका खलासी अचानक से उतर गया। बताया जा रहा है कि उसे कुछ ऐसा लगा कि आगे ठीक नहीं है। उसने चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बेफिक्र रहने की बात कहते हुए, टीपर लेकर आगे बढ़ गई। कुछ मिनट बाद ही, उसके मौत की खबर आई तो खलासी के भी होश उड़ गए। वहीं लोगों में भी इस हादसे को लेकर चर्चा बनी रही।