Sonbhadra News: सड़क हादसों ने छीनी सात परिवारों की खुशियां, अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं सहित सात की मौत, कोहराम

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह पर हुए हादसों में जहां तीन महिलाओं सहित सात की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया गया।;

Update:2024-01-28 22:52 IST

सड़क हादसों ने छीनी सात परिवारों की खुशियां, अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं सहित सात की मौत, कोहराम: Video- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह पर हुए हादसों में जहां तीन महिलाओं सहित सात की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया गया।

खड़े वाहन से टकराई हाईवा, चालक की मौत

पहली घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की है। यहां सड़क किनारे खड़ी हाईवा में पीछे से आ रही हाईवा टकरा गई। टक्कर तेज होने के कारण हाईवा चला रहे महेश राम (27) पुत्र बच्चन राम निवासी खेखड़ा, केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चालक को केबिन से किसी तरह से बाहर निकाला। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार ने तोड़ दिया दम

दूसरी घटना सोनभद्र से सटे चंदौली के सोमवार बाजार की है। बताते हैं कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी अनीश (22) पटेल पुत्र जय सिंह बाइक से सामान की खरीदारी के लिए सोनवार बाजार गया था। वापस आते समय ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ट्रक के धक्के से अलाव ताप रही महिला की मौत, घटना के बाद शव को रास्ते में फेंक कर चालक हो गया फरार

तीसरी घटना जुगैल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि चोपन-कुडारी मार्ग पर अलाव ताप रही महिला ट्रक के मौत हो गई। बताया जाता है कि उसके ट्रक से हुए हादसे के बारे में किसी को पता ना चलने पाए इसके लिए चालक ने शव को दूसरी जगह ले जाकर फेंक दिया। शनिवार की रात हुई इस घटना का रविवार की सुबह कुंडवा नाले के पास शव बरामद हुआ तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बेटे के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत

चौथी घटना बीजपुर थाना क्षेत्र की है। बताते हैं कि गीता देवी 55 वर्ष पत्नी रामेश्वर तिवारी निवासी म्योरपुर अपने छोटे बेटे सुधीर तिवारी के साथ बाइक से बीजपुर थाना क्षेत्र में रह रही अपनी बहन के घर शनिवार की रात आयोजित अखंड हरिकीर्तन में जा रही थी। जैसे ही बीजपुर थाना क्षेत्र के पहले नकटू बैरियर पर पहुंची, सामने से जानवर आ गया, जिससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गयी और मां-बेटे दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान गीता देवी की मौत हो गई। रविवार को पुलिस को मामले की सूचना मिली। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया।

नेशनल हाईवे पर बाइकों की सीधी भिड़ंत, युवक की मौत

पांचवा हादसा अनपरा थाना क्षेत्र में रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बताया जाता है कि रविवार को तरुण और रोहित निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा किसी काम से बाइक से लाल टावर मैदान की तरफ गए हुए थे। वहीं लाल टावर एरिया निवासी राजेश और पप्पू बाइक से अपना परियोजना के गेट नंबर 2 की तरफ निकले हुए थे।

बताया जाता है कि जैसे ही दोनों बाइक सवार

नेशनल हाईवे पर अनपरा परियोजना के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचे, सीधी टक्कर हो गई। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

छठवीं घटना बभनी थाना क्षेत्र की है। बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी गांव में रविवार की देर रात रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर रिश्तेदारी में छठी का निमंत्रण देकर लौट रही तीन महिलाओं को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। तीनों को उपचार के लिए बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।

एक मृतका की शिनाख्त पार्वती (58) पत्नी छन्नू

बियार निवासी हथियार के रूप में हुई। वहीं दूसरी मृतका का निवास स्थान दरनखाड़ बताया जा रहा था। समाचार दिए जाने तक उसका नाम नहीं मालूम हो पाया था। हादसे की शिकार हुई तीसरी महिला अमरावती पत्नी स्व. रामसुंदर गोंड़ निवासी हथियार की भी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News