Sonbhadra News: BJP MLA रामदुलार को आज सुनाई जाएगी दुष्कर्म की सजा, पीड़िता को न्याय के बाद बेटी के भविष्य को लेकर शुरू हुई लड़ाई
Sonbhadra News: विधायक रामदुलार को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, इस प्रकरण से जुड़े मामले एक-एक कर सामने आने लगे हैं।;
Sonbhadra News: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए भाजपा के दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ को आज शुक्रवार सजा सुनाई जाएगी। इसको लेकर जहां सुबह से ही कचहरी परिसर में गहमागहमी की स्थिति बनने लगी है। वहीं, दुष्कर्म के बाद पीड़िता को पैदा हुई बेटी के भविष्य को लेकर भी लड़ाई शुरू हो गई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से जहां सजा की सुनवाई के दौरान इस मसले को उठाने की तैयारी की गई है। वहीं, दुष्कर्म के मामले की सुनवाई के दौरान विधायक की तरफ से बेटी को अपना अंश मानने की बात से इनकार किए जाने की स्थिति को देखते हुए पीड़ित पक्ष डीएनए टेस्ट और भरण पोषण को लेकर भी केस दायर करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
विधायक को दोषी करने के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से सामने आया बड़ा दावा
विधायक रामदुलार को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, इस प्रकरण से जुड़े मामले एक-एक कर सामने आने लगे हैं। जहां विधायक की तरफ से एक साल तक पीड़िता से दुष्कर्म करने और उसे लगातार धमकाकर चुप करते रहने की बात सामने आई थी। वहीं, अब पीड़ित पक्ष की तरफ से विधायक के दुष्कर्म के पिता को एक बेटी उत्पन्न होने और उसकी उम्र 8 वर्ष होने को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। मुकदमा के वादी एवं पीड़िता के भाई का कहना है कि दुष्कर्म के एक साल के भीतर बेटी पैदा हुई थी जिसकी उम्र अब लगभग आठ वर्ष हो चुकी है। वर्तमान में वह अपनी मां के साथ बदायूं में रह रही है। लेकिन, उसके भविष्य को लेकर सवाल बना हुआ है। कहा कि पीड़िता की तरफ से इस मामले की जानकारी अपने बयान में अदालत को दी जा चुकी है। विधायक पक्ष से भी इस मामले को लेकर अनुरोध किया गया था लेकिन धमकी देकर चुप करा दिया गया। वहीं, पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता विकास शाक्य का कहना है कि दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची को उसका हक दिलाने को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि इस मामले को आज अदालत के सामने भी रखा जाएगा।
बयान परीक्षण के दौरान पीड़िता ने दी विधायक के संयोग से बेटी पैदा होने की जानकारी
कहा कि पीड़िता की तरफ से अभियोजन साक्षी संख्या दो के रुप में दर्ज कराए गए बयान में इस बात को कहा गया है कि वह रामदुलार से गर्भवती हुई है। बयान के समर्थन में अल्ट्रासाउंड और डॉक्टर की रिपोर्ट भी अदालत में प्रस्तुत की गई है। पीड़िता के भाई और अधिवक्ता दोनों ने सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते जहां न्याय पाने में आए दुश्वारियां गिनाई है। वहीं, अभी भी धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने जहां कम से कम आजीवन कारावास की सजा की मांग उठाई है । वहीं, सरकार की तरफ से चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का हवाला देते हुए, पीड़िता की बेटी के भविष्य को लेकर सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री को पत्र भेज इसको लेकर गुहार भी लगाई गई है।