Sonbhadra News: बंटवारे के विवाद में चाचा की गई जान, नशे की हालत में भतीजे ने की थी बेरहमी से पिटाई, दवा-इलाज के अभाव में हो गई मौत

Sonbhadra News: आर्थिक तंगी के कारण परिवार के लोग, घायल को घर पर ही रखकर दवा-उपचार में लगे हुए थे। सिर में गंभीर चोट होने के कारण, बृहस्पतिवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे कहीं ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई।;

Update:2024-11-02 11:17 IST

Sonbhadra News (Pic:Newstrack)

Sonbhadra News: पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद और मारपीट के चलते गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की गत बृहस्पतिवार की रात मौत हो जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छह दिन पहले भतीजे ने बंटवारे को लेकर हुए विवाद को लेकर चाचा की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। आर्थिक तंगी के कारण परिवार के लोग, घायल को घर पर ही रखकर दवा-उपचार में लगे हुए थे। सिर में गंभीर चोट होने के कारण, बृहस्पतिवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे कहीं ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। मारपीट के दौरान ही प्रकरण में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

बताते हैं कि बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव में गत 26 अक्टूबर को बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें संधारी बैगा 62 वर्ष पुत्र मेहीलाल बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्रकरण में उसकी तहरीर पर बीजपुर थाने में 27 अक्टूबर को बीएनएस की धारा 115(2), 351(3) और 352 बीएनएस के तहत रामकेश पुत्र मनधारी और उसकी पत्नी देवकुंवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बताते हैं कि आर्थिक तंगी के कारण संधारी के परिवार वाले उसे घर पर ही रखकर दवा-उपचार में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात अचानक उसकी तबियत काफी खराब हो गई। जब तक उसे उपचार के कहीं ले जाया जाता, उसकी मौत परिजनों का दावा है कि मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के कारण, मौत हुई है। बताया कि जा रहा है कि प्रकरण में पुलिस आरोपी दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ मंें जुटी हुई है। वहीं, शव को पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने फोन पर बताया कि प्रकरण में आरोपी दंपती की गिरफ्तारी कर ली गई है।

सड़क हादसे में भाजपा नेता की थमी सांस

बताया जा रहा है कि मांची थाना क्षेत्र के पल्हारी गांव निवासी शंकर खरवार, लोढ़ा गांव निवासी बुधिराम अगरिया के साथ बाइक से पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ में मार्केटिंग के लिए गए हुए थे। वापसी में ढोसरा गांव के पास, सामने से आ रहे कंदलाल निवासी ढोसरा की बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे जहां शंकर की मौत हो गई। वहीं, बुधिराम और कंदलाल घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाने के साथ ही, शंकर का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। शंकर खरवार को भाजपा का सेक्टर संयोजक बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News