Sonbhadra News: सावधान वाहन चालक! हाइवे पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए वाहन तो होगी एफआईआर

Sonbhadra News: बताते चलें कि अनपरा में काशी मोड़ के पास वन विभाग के ट्रांजिट शुल्क वाले स्थल पर जहां सड़क के दोनों तरफ पटरी के साथ ही, सड़क वाले हिस्से पर ट्रकें खड़ी कर दी जाती हैं।;

Update:2023-10-27 19:58 IST

Sonbhadra SP Instructions Vehicles

Sonbhadra News: पुलिस की तरफ से चालान की कार्रवाई के बाद भी हाइवे पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करने की प्रवृत्ति में बदलाव होता नहीं दिख रहा। इसको देखते हुए एसपी डा. यशवीर सिंह ने, बार-बार बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सोनभद्र की लाइफलाइन कहे जाने वाले वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आए दिन बनती जाम की स्थिति को देखते हुए एसपी की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है। अनपरा, शक्तिनगर, पिपरी, रेणुकूट क्षेत्र में इस पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है।

बताते चलें कि अनपरा में काशी मोड़ के पास वन विभाग के ट्रांजिट शुल्क वाले स्थल पर जहां सड़क के दोनों तरफ पटरी के साथ ही, सड़क वाले हिस्से पर ट्रकें खड़ी कर दी जाती हैं। वहीं, अनपरा के औड़ी मोड़ से शक्तिनगर के बीच भी जगह-जगह, जहां तहां कोयला परिवहन करने वाले वाहनों का आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया जाता है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानी के साथ जाम की स्थिति तो बनती ही है, आए दिन होने वाले हादसों के लिए भी इसे एक बड़ा कारण माना जाता है। इसी तरह, रेणुकूट, पिपरी में भी नेशनल हाइवे किनारे ट्रक-ट्रेलर खड़ी किए जाने से जाम-आवागमन में परेशानी की स्थिति बनती रहती है। हैरत में डालने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में पुलिस की तरफ से अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। बावजूद, वाहनों को गलत ढंग से सड़कों पर खड़े किए जाने की बनी प्रवृत्ति में सुधार होता नहीं दिख रहा।



 एसपी से मिला ऊर्जांचल जन कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल:

डिबुलगंज से लेकर शक्तिनगर तक दोनों तरफ हुए अतिक्रमण के चलते आए दिन बन रही हादसे की स्थिति को देखते हुए ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात की। जनकल्याण समिति के महामंत्री केसी जैन ने डिबुलगंज से शक्तिनगर तक होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जा रही जानों के लिए, सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को बडा कारण बताया। अवगत कराया कि राख और कोयला परिवहन में लगे बड़े वाहन सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। इससे मुख्य मार्ग संकरा हो जा रहा है। इसके चलते दो पहिया वाहन चालकों को आए दिन सडक हादसे की चपेट में आकर जान गवांनी पड़ रही है। अतुल शाह ने भी एसपी को ऊर्जांचल की स्थितियों के बारे में जानकारी दी। समिति अध्यक्ष आरडी सिंह ने समिति के उद्देश्यों और कार्यों से अवगत कराया।

फोरलेन पर अवैध पार्किंग से सरकार की छवि हो रही प्रभावित

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर औड़ी से शक्तिनगर तक और रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिबुलगंज से औड़ी तक सड़क के दोनों किनारों पर मालवाहक ट्रक और ट्रालियां खड़ी किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से भी नाराजगी जताई गई है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार का कहना है कि अनपरा-शक्तिनगर परिक्षेत्र में हाइवे को पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इससे रोजाना स्टेट और नेशनल दोनों हाइवे पर लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। हादसे हो रहे हैं सो अलग। लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही। प्रमोद शुक्ला बाबा ने कहा कि सड़क के किनारे जहां कई दिन तक ट्रकों की लंबी कतार बनी रह रही है। वहीं, इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाइवे पर अवैध पार्किंग सड़क किनारे के दुकानदारों के लिए भी अभिशाप बन गई है। काशी मोड़ पर वन विभाग द्वारा ट्रांजिट वसूली कैंप को भी ट्रक चालकों-संचालकों की मनमानी का बड़ा बहाना बताया। कुंदन सिंह, संतोष गुर्जर, अशोक मिश्रा, सुरेश मिश्रा आदि ने बनती जाम की स्थिति पर नाराजगी जताई।


चालान के बाद भी वाहन खड़ा करने वालों पर कराई जाएगी एफआईआर

एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि बार-बार चालान के बाद भी सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। बताया कि अनपरा पुलिस को जहां इस मसले पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पिपरी पुलिस को भी ऐसे वाहनों, वाहन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News