Sonbhadra News: चकबंदी प्रक्रिया में ढिलाई-लापरवाही पर भड़के विशेष सचिव राजस्व ने लगाई फटकार

Sonbhadra News: ग्राम भैंसवार और सुकृत में चकबंदी में मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों पर भी संबंधितों की क्लास लगाते हुए कहा कि अतिशीघ्र खामियां दूर कर ली जाएं, वरना कार्रवाई की जाएगी।;

Update:2024-11-08 18:18 IST

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: चकबंदी प्रक्रिया में बरती जा रही ढिलाई और लापरवाही पर शुक्रवार को विशेष सचिव राजस्व/अपर आयुक्त चकबंदी अनुराग पटेल ने गहरी नाराजगी जताई। संबंधितों को फटकार लगाते हुए जहां अविलंब सुधार का निर्देश दिया। वहीं, पूर्व ब्लाक प्रमुख के अवैध कब्जे वाली जमीन को लेकर गलत आख्या भेजने के मामले में भी नाराजगी जताते हुए, नए सिरे से, सही रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी। ग्राम भैंसवार और सुकृत में चकबंदी में मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों पर भी संबंधितों की क्लास लगाते हुए कहा कि अतिशीघ्र खामियां दूर कर ली जाएं, वरना कार्रवाई की जाएगी।

 53 गांवों की जमीनें हैं चकबंदी प्रक्रिया के अधीन

अपर आयुक्त चकबंदी ने डीएम बीएन सिंह, जिला उप संचालक चकबंदी रोहित यादव, एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय आदि के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के 53 गांवों में प्रचलित चकबंदी प्रक्रिया की समीक्षा की। पाया कि कि 31 गांवों में भू-चित्र के पुनरीक्षण के स्तर पर, आठ ग्राम पड़ताल स्तर पर, दो गांवों में विनिमय अनुपात निर्धारण के स्तर पर, पांच गांवों में पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर के निर्माण के स्तर पर, दो गांवों में प्रारम्भिक योजना तैयार करने के स्तर पर, दो गांवों में चकबन्दी योजना के पुष्टिकरण के स्तर पर, दो गांवों में कब्जा परिवर्तन के स्तर पर तथा एक गांव में अंतिम अभिलेख की तैयारी के स्तर पर चकबंदी प्रक्रिया विचाराधीन है।

 महज 11 गांवों में भूचित्र पुनरीक्षण का होता मिला कार्य

वृहद समीक्षा में यह पाया गया कि जो 31 गांव भू-चित्र के पुनरीक्षण के स्तर पर लम्बित है, उनमें से मात्र 11 गांवांें में कार्य किया जा रहा है। शेष 20 गावों में कोई कार्य नही हो रहा है। इस पर अपर आयुक्त अनुराग पटेल ने गहरी नाराजगी जताई और सभी गांवों में अविलंब प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि जा आठ गांव पड़ताल के स्तर पर लंबित है, वहां, चकबंदी लेखपाल से चकबंदी कर्ता पद पर पदोन्नति पाए कार्मिकों से पड़ताल सुनिश्चित कराया जाए।

अमोखर और बंधवा में अविलंब करें विनिमय अनुपात निर्धारण

अमोखर और बंधवा में विनिमय अनुपात निर्धारण किया जाना है। कार्य मानक के आधार पर यह अनुपात चार दिन में निर्धारित हो जाना चाहिए। निर्देशित किया कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर विनिमय अनुपात का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बघुआरी में स्वत्व से संबंधित 76 वादों के लंबित रहने को लेकर भी खासी नाराजगी जताई और गांव में कैंप लगातर एक सप्ताह में वादों को निस्तारित करने का निर्देश् दिया।

 प्राथमिकता पर दूर करें भैंसवार-सुकृत की गड़बड़ी:

अपर आयुक्त ने निर्देश दिया कि भैंसवार और सुकृत चकबंदी प्रक्रिया के अधीन जिले के सबसे पुराने गांव है। यहां अनियमितताएं दूर करते हुए, सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर यहां का कार्य पूर्ण कराया जाए। डीएम को कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर निदेशालय को अवगत कराते रहने का निर्देश दिया।

खाने आजमपुर में अवैध कब्जे वाली जमीन की भेज दी गलत आख्याः

राबटर्सजंज तहसील क्षेत्र के खाने आजमपुर गांव में अवैध कब्जे को लेकर लोक लेखा समिति के समक्ष, समिति के सदस्य दीनानाथ ने सवाल उठाए थे। उसको लेकर मौके पर जांच करने अपर आयुक्त पहुंचे तो देखा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख आशा यादव पत्नी मुसाफिर सिंह यादव द्वारा खाने आजमपुर के गाटा संख्या 42ग रकबा 2.2130हेक्टेअर पर अवैध कब्जा किया गया है। पूर्व में की गई पैमाइश आख्या को गलत पाते हुए निर्देश दिया कि इसकी पैमाइश खाने आजमपुर और ग्राम ढवडवां के सरहद से किया जए। ग्राम सभा और वन विभाग की भूमि को चिन्हित कर पृथक करते हुए, उससे अवैध कब्जा हटाया जाए। गलत आख्या भेजने पर भी उन्हांेने खासी नाराजगी जताई।

Tags:    

Similar News