Sonbhadra News: ब्रांडेड कंपनी के रैपर पर नकली मोबिल-ट्यूब की सप्लाई का खुलासा

Sonbhadra News: क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने ब्रांडेड कंपनी का रैपर- ट्रेडमार्क लगा नकली मोबिल और ट्यूब की सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है।

Update: 2024-04-15 11:58 GMT

गिरफ्तार आरोपी। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित एक साख वाले प्रतिष्ठान के जरिए ब्रांडेड कंपनी का रैपर- ट्रेडमार्क लगा नकली मोबिल और ट्यूब की सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने गैंग से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही, उनके पास से 23 लाख का सामान बरामद करने में कामयाबी पाई है। नकली मोबिल-ट्यूब सप्लाई करने वाले इस गिरोह का कनेक्स वाराणसी के लहुराबीर से जुड़ा पाया गया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में चालान करने के साथ ही, इस गोरखधंधे से जुडे़ महावीर इंटरप्राइजेज लहुराबीर, वाराणसी के भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया खुलासा

क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने सोमवार दोपहर बाद राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस में इस कामयाबी की जानकारी दी। बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की तरफ से विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर मुनाफा कमाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। उसी कड़ी में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार की देर रात धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से नकली मोबिल और ट्यूब पर नकली ब्रांडेड कंपनी का रैपर व ट्रैडमार्क लगाकर, ग्राहकों को धोखा देकर कालाबजारी वाले उपेंद्र उर्फ मंगल केशरी पुत्र नंदलाल केशरी निवासी धर्मशाला रोड, थाना रॉबर्ट्सगंज और सैफ पुत्र रियाजुल हसनैन निवासी ब्रह्मनगर (दीपनगर) थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से टाटा मैजिक पर लदा ब्रांड के 2065 डब्बे नकली मोबिल, सुलेशन और 1183 ट्यूब बरामद किए गए।


इन धाराओं में दर्ज किया गया केस

ममले मेे पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी और 63 कॉपीराइट अधिनियम व ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, गिरफ्तार किए गए उपेंद्र उर्फ मंगल केशरी और सैफ का पूछताछ के बाद चालान करने के साथ ही, महावीर इंटर प्राइजेज लहुराबीर, वाराणसी के भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।


गिरफ्तारी/बरामदगी में इनकी रही भूमिका

प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सतेंद्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, एसआई रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, कांस्टेबल संदीप कुमार चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, लवकुश खरवार चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, रमेश गौड़, विनय कुमार सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News