Sonbhadra News: सर्दी के सीजन के लिए रद्द की गई स्वर्णजयंती एक्सप्रेस बहाल, पूर्व की भांति हटिया से दिल्ली के लिए शुरू हुआ आवागमन

Sonbhadra News: झारखंड के हटिया से बृहस्पतिवार को निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हो गई। रेलवे प्रशासन का कहना था कि आगे भी इस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन सुचारू रूप से संचालन जारी रहेगा।;

Update:2024-12-05 20:40 IST

स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का हटिया से दिल्ली के लिए शुरू हुआ आवागमन: Photo- Social Media

Sonbhadra News: प्रतिवर्ष की तरह, इस वर्ष भी ठंडक के दौरान कोहरे तथा अन्य दिक्कतों को देखते हुए, दो दिसंबर से नौ जनवरी तक के लिए रद्द की गई स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है। झारखंड के हटिया से बृहस्पतिवार को निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हो गई। रेलवे प्रशासन का कहना था कि आगे भी इस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन सुचारू रूप से संचालन जारी रहेगा। स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन होने के कारण, दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए, इसे रेलवे की बड़ी सौगात माना जा रहा है।


बताते चलें कि हटिया से दिल्ली और दिल्ली से हटिया के लिए सप्ताह में तीन दिन झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 12873/12874 हटिया- आनंदविहार टर्मिनल- हटिया ) का संचालन किया जाता है। प्रतिवर्ष इसे ठंडक के मौसम में कोहरे की समस्या को लेकर एक निश्चित समय के लिए रद्द कर दिया जाता था। इस बार भी सितंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर, इस ट्रेन को दो दिसंबर से नौ जनवरी तक रद्द कर दिया गया था लेकिन रेलवे के संसाधनों में वृद्धि-बेहतरी के बाद, निरस्तीकरण नोटिस को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी करने के साथ ही हटिया से ट्रेन संख्या 12873 आनंदविहर टर्मिनल के लिए रवाना किया गया।


पीआरओ धनबाद रेल मंडल ने बताया कि जाड़े में कोहरे के मौसम की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित ट्रेन संख्या 12873/12874 हटिया- आनंदविहारटर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। अब इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। यह पूर्व की भांति सप्ताह में तीन दिन हटिया से और तीन दिन आनंद विहार टर्मिनल से संचालित होंगी। बृहस्पतिवार को जहां हटिया से ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं शुक्रवार यानी छह दिसंबर को दिल्ली से हटिया के लिए रवाना होगी। सोनभद्र रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरएन सारस्वत ने ट्रेन का परिचालन शुरू होने की पुष्टि की।

संसाधनों में वृद्धि ने रद्द कराया कैंसिलेशन: गौतम

उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के रेल प्रतिनिधि एसके गौतम ने बताया कि हाल के वर्षों में रेलवे संसाधनों को खासा मजबूत बनाया गया है। चोपन-चुनार रेलवे ट्रैक की भी स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। इस रूट पर तीन क्रासिंग स्टेशनों ने ट्रेनों के निर्बाध परिचालन का मार्ग प्रशस्त किया है। कहा कि इसको देखते हुए उन्होने रेलवे के अधिकारियों से मिलकर सर्दी के सीजन में स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के कैंसिलेशन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की थी। कहा कि स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का ठंडक के मौसम में सामान्य दिनों की भांति आवागमन बहाल होने के बाद, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का भी सप्ताह में तीन दिन संचालन शुरू हो, इसके प्रयास जारी हैं।

Tags:    

Similar News