Sonbhadra News: नदी की गहराई में समाईं सगी बहनों सहित तीन बच्चियां, दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी

Sonbhadra News: बकरियों और मवेशियों को चराने के दौरान अचानक से चारों रेणुका नदी में नहाने के लिए उतर गई। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण सुनीता, सरिता और ऊषा डूब गईं।;

Update:2024-11-04 18:51 IST

नदी में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियां डूबीं, दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के वर्दियां गांव में सोमवार की दोपहर बाद बकरियां चराने निकलीं दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियां, रेणुका नदी में नहाने के दौरान डूब गई। चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी लड़कियों की तलाश जारी थी। समाचार दिए जाने तक दो का शव बरामद कर लिया गया था। एक को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

बताते हैं कि दोपहर दो-ढाई बजे के करीब वर्दिया गांव निवासी केदार की 12 वर्षीय पुत्री सुनीता और 10 वर्षीय बेटी सरिता बकरी चराने के लिए रेणुका नदी की तरफ गई हुई थी। उनके साथ श्यामलाल की 14 वर्षीय पुत्री ऊषा और गांव की ही नौ वर्षीय कोमल भी मवेशियों को चराने के लिए गई हुई थी। बताते हैं कि बकरियों और मवेशियों को चराने के दौरान अचानक से चारों रेणुका नदी में नहाने के लिए उतर गई। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण सुनीता, सरिता और ऊषा डूब गईं। उन्हें डूबता देख, काजल ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक तीनों नदी के गहरे पानी में समा चुकी थीं।

राजकीय पालिटेक्निक कालेज के पास हुए इस हादसे के बाद, काजल भागते हुए घर पहुंचे और उसने डूबी लड़कियों के घर वालों को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग तथा ग्रामीण भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। अपने स्तर से बच्चियों की तलाश की। कोई कामयाबी न मिलने पर, चोपन पुलिस को फोन कर मदद की गुहार लगाई। पहुंची पुलिस समाचार दिए जाने तक डूबी लड़कियों की तलाश में जुटी हुई थी। एक का शव बरामद कर लिया गया। दो की तलाश जारी थी।

दो के शव कर लिए गए हैं बरामद, एक की तलाश जारी: प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया ने फोन पर बताया कि डूबी तीन बच्चियों में ऊषा और सरिता के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश जारी है। उसे भी शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News