Sonbhadra News: सड़क के गड्ढे बने काल, लहराकर गिरी बाइक, पूर्व प्रधान सहित तीन की मौत
Sonbhadra News: घटना की सूचना पाकर परिवारी जनों में कोहराम मच गया। शवों को कब्जे में लेकर कोन पुलिस, पोस्टमार्टम पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई है।;
Sonbhadra News: चार माह पूर्व जिस सड़क को सुगम आवागमन के लायक बना देने का दावा किया गया था। इस सड़क पर बने गड्ढे बाइक सवार तीन युवकों के लिए काल बन गए। गड्ढे में चक्का पड़ने के कारण तेज रफ्तार बाइक अचानक से लहराकर गिर गई। इससे बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार की देर रात हुई इस घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस, खून से लथपथ हालत में तीनों युवकों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक को पूर्व प्रधान बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर परिवारी जनों में कोहराम मच गया। शवों को कब्जे में लेकर कोन पुलिस, पोस्टमार्टम पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
घटना कोन थाना क्षेत्र के हर्रा बिलारूआ गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा निवासी विकास चेरो 21 वर्ष पुत्र रामश्रृंगार चेरो, राहुल पासवान 26 वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान और कृष्णा पासवान (24) पुत्र लौटन पासवान बाइक से किसी काम से तेलगुड़वा की तरफ गए हुए थे। वहां से रात नौ बजे के घर की तरफ लौट रहे थे। हर्रा ग्राम पंचायत के बिलरुआ टोला के पास जैसे ही पहुंचे, कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर बने बड़े गड्ढे में चक्का जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर वहीं पलट गई। चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता घायल होकर सड़क पर तड़फडा रहे तीनों युवकों को कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। खबर से इलाके में कोहराम मच गया ।
तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार
घटना की जानकारी पाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिवार वाले भी उन्हें मृत देख दहाड़े मारकर रो पड़े। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। बगैर हेलमेट के ही बाइक की ड्राइविंग कर रहे थे। बताया कि तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि इस सड़क के नए सिरे से निर्माण की मांग पिछले 16 साल से उठाई जा रही है। भाजपा सरकार के दो उप मुख्यमंत्री सड़क निर्माण का आश्वासन दे चुके हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री के समक्ष भी यह मसला उठ चुका है। बावजूद इस सड़क को गड्ढों से निजात कब मिल पाएगी यह अभी तक बड़ा सवाल बना हुआ है।