Sonbhadra News: मुझे मेरी बेटी दिला दो.., महिला ने एसपी से लगाई गुहार, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: एसपी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में महिला की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इलाके के ही एक युवक ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर गत 21 मई से गायब कर रखा है।

Update:2024-06-11 20:02 IST

14 वर्षीय बेटी के गायब होने पर महिला ने एसपी से लगाई गुहार, छानबीन में जुटी पुलिस: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: मांची थाना क्षेत्र के केवटम गांव निवासी एक महिला ने 14 वर्षीय बेटी को कुछ प्रभावशाली लोगों के चंगुल में फंसी होने का आरोप लगाते हुए, उसे, वहां से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता की ओर से एसपी से लगाई गई गुहार के क्रम में मांची पुलिस ने, प्राथमिकी दर्ज कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में महिला की तरफ से आरोप लगाया गया है कि इलाके के ही एक युवक ने उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर गत 21 मई से गायब कर रखा है। इसको लेकर उसने मांची थाने से जुड़ी पुलिस चौकी पनौरा जाकर कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली। आश्वासन दिया गया था कि प्रधान के जरिए उसकी बेटी को उसके सुपुर्द करा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला

महिला का आरोप है कि गत 28 मई को उसकी बेटी को बरामद होने और जल्द ही उसे सुपर्द किए जाने की भी जानकारी दी गई लेकिन उसकी बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला। एसपी के यहां गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने कुछ लोगों पर डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर मामले में धारा 363 आईपीसी के तहत संजय गोंड़ नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मांची पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन की जा रही है।

बड़ी बहन की डांट से क्षुब्ध किशोरी के तलाश की लगाई गुहार

रायपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रायपुर पाने में तहरीर देकर गत सात जून से लापता चल रही 15 वर्षीय बेटी के तलाश की गुहार लगाई है। तहरीर में कहा गया है कि गत जून को उसकी बेटी को उसकी बड़ी बहन ने पानी भरने को लेकर डांट दिया। इसके बाद वह नाराज होकर कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने मामले में धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लापता किशोरी की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News