Azam Khan News: जेल में डरे आजम खान, क्यों बताया बताया जान का खतरा, अब्दुल्ला को भी किया गया शिफ्ट

Azam Khan News: वरिष्ठ सपा नेता आजम खान को सीतापुर और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। दोनों को लेकर पुलिस टीम तड़के रवाना हो चुकी है।

Update: 2023-10-22 04:19 GMT

Azam Khan (Social Media)

Azam Khan: फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में सजा पाए सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। 18 अक्टूबर को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की जिला जेल में रखा गया था। लेकिन अब तंजीम फातिमा को छोड़कर पिता-पुत्र दोनों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ सपा नेता आजम खान को सीतापुर और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। दोनों को लेकर पुलिस टीम तड़के रवाना हो चुकी है। सीतापुर जेल आजम परिवार के लिए कोई नया ठिकाना नहीं है। इससे पहले भी तीनों इस जेल में लंबा समय गुजार चुके हैं। हालांकि, हरदोई जेल अब्दुल्ला आजम के लिए बिल्कुल नया ठिकाना होगा।


प्रिजन वैन में चढ़ने को तैयार नहीं थे आजम

रामपुर जेल से सीतापुर जेल ले जाने के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने जमकर ड्रामा किया। उन्होंने प्रिजन वैन में चढ़ने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कमर में दर्द का हवाला दिया। खान ने अपने अंदाज में पुलिस से कहा हाथ-पैर तोड़कर मुझे ले चलो। इस दौरान आजम ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई। सपा नेता ने कहा, हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है, कुछ भी हो सकता है।

जेल से निकलने के बाद परेशान दिखे आजम

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सुबह करीब पांच बजे जेल से निकाला गया। जेल से निकलने के बाद आजम थोड़ा परेशान दिखे। वह बार-बार बेटे अब्दुल्ला से मिलाकर बात कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप चिंता मत करिए, हम हैं न। सपा नेता को प्रिजन वैन और उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को वज्र वाहन से भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर जेल शिफ्ट किया गया है। सुरक्षा कारणों से दोनों को किस जेल ले जाया जा रहा है, ये गोपनीय रखा गया है। आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की शिफ्टिंग को लेकर फिलहाल शासन से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

सीतापुर जेल से आजम खान का पुराना नाता

सीतापुर जेल से आजम खान परिवार का पुराना नाता रहा है। खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर 26 फरवरी 2020 को परिवार समेत कोर्ट में सरेंडर किया था। उनके साथ उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा भी थीं। तीनों को सीतापुर जेल में रखा गया था। करीब ढ़ाई साल पहले अब्दुल्ला आजम जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। उनसे कुछ समय पहले उनकी मां तंजीम फातिमा को बेल मिली थी। लेकिन आजम खान बीते साल यानी 20 मई 2022 को जेल से रिहा हुए थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद छोड़ा गया था। इस दौरान खान ने जेल से ही विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि, बाद में उनकी विधायकी चली गई।

Tags:    

Similar News