यूपी विधानसभा उपचुनाव: बिलारी और जंगीपुर सीटों पर सपा का कब्जा बरकरार

Update:2016-05-19 13:44 IST

लखनऊ: यूपी में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मुरादाबाद की बिलारी और गाजीपुर की जंगीपुर सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली है। ये दोनों ही सीटें पहले सपा के ही पास थीं।

सपा की जीत

-बिलारी सीट से सपा के फहीम इरफान 7093 वोटों से जीते।

-सपा को 90, 464 वोट मिले।

-बीजेपी के सुरेश सैनी दूसरे नंबर पर रहे।उन्हें 83, 371 वोट प्राप्त हुए।

-यह सीट सपा विधायक इरफान खां की सड़क हादसे में मौत के कारण रिक्त हुई थी।

जीत के बाद समर्थकों के बीच फहीम

-बिलारी सीट पर वोटों की गिनती में पहले बीजेपी आगे दिखाई दे रही थी।

-16वें राउंड में सपा के फहीम बीजेपी के सुरेश सैनी से 2057 वोट से आगे हो गए।

-17वें चरण में बीजेपी ने सपा को पछाड़ा और 281 वोट से आगे हो गई ।

-20वें राउंड की गिनती के बाद सपा की बढ़त 3 हजार से ज्यादा हो गई है ।

-फहीम ने अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि वो अपने खून का एक एक कतरा जनता पर कुर्बान कर देंगे।

-उन्होंने कहा कि यह सपा सरकार के कामों की जीत है।

जंगीपुर उपचुनाव में सपा की किस्मती देवी विजयी रहीं

-जंगीपुरा से सपा प्रत्याशी किस्मती देवी 22092 वोटों से जीत गईं।

-किस्मती देवी ने बीजेपी के कुंवर रमेश सिंह को हराया।

-किस्मती देवी को 82,316 वोट मिले।

-कुंवर रमेश सिंह को 60, 224 मत प्राप्त हुए।

-यहां तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शैलेश सिंह रहे।

-किस्मती देवी दिवंगत पंचायती राज मंत्री कैलाश सिंह यादव की पत्नी हैं

Tags:    

Similar News