लखनऊ: यूपी में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मुरादाबाद की बिलारी और गाजीपुर की जंगीपुर सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली है। ये दोनों ही सीटें पहले सपा के ही पास थीं।
सपा की जीत
-बिलारी सीट से सपा के फहीम इरफान 7093 वोटों से जीते।
-सपा को 90, 464 वोट मिले।
-बीजेपी के सुरेश सैनी दूसरे नंबर पर रहे।उन्हें 83, 371 वोट प्राप्त हुए।
-यह सीट सपा विधायक इरफान खां की सड़क हादसे में मौत के कारण रिक्त हुई थी।
-जंगीपुरा से सपा प्रत्याशी किस्मती देवी 22092 वोटों से जीत गईं।
-किस्मती देवी ने बीजेपी के कुंवर रमेश सिंह को हराया।
-किस्मती देवी को 82,316 वोट मिले।
-कुंवर रमेश सिंह को 60, 224 मत प्राप्त हुए।
-यहां तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शैलेश सिंह रहे।
-किस्मती देवी दिवंगत पंचायती राज मंत्री कैलाश सिंह यादव की पत्नी हैं