खेल महोत्सव 2020 : खिलाड़ियों ने ऐसे जमाया रंग, हर युवा में दिखा उत्साह

Update:2020-02-28 15:40 IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज बिठूर खेल महोत्सव 2020 का समापन ग्रीन पार्क में हुआ। समापन समारोह में आयुक्त कानपुर मण्डल मंडलायुक्त एम. बोबड़े ने इस तीन दिवसीय खेलो के आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार दिया। पुरस्कार वितरण केे दौरान उन्होंने कहा कि जब तक किसी महोत्सव में युवाओं की सहभागिता नही होती तब तक वो महोत्सव -महोत्सव नहीं कहलाता है।

ये भी पढ़ें: यूपी में बड़े हिंसा का प्लान! यहां छतों पर मिले भारी मात्रा में ईंट-पत्थर

इसी उद्देश्य से ग्रीन पार्क में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हैं उनके साथ साथ उन सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने अपनी पूरी क्षमता से इस प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई है। यह कोई जरूरी नहीं कि जो प्रथम द्वितीय व तृतीय आए वही अच्छे खिलाड़ी है।

अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो अपने खेल के साथ-साथ सामाजिक सरोकार और अपने बड़ो व छोटो का सम्मान करे और अपने संस्कारों को अपनाते हुए जीवन जिए। इस दौरान मंडलायुक्त ने क्रास कन्ट्री रेस में प्रथम विजेता को 5 हजार, द्वितीय विजेता को 3 हजार, तृतीय विजेता को 2 हजार एवं 4 से 6 स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 1000 हजार रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के बाद भारत आया ये राष्ट्रपति, हो सकती है इन मुद्दों पर डील

जिलाधिकारी ने किया क्रास कन्ट्री रेस का शुभारंभ

इस दौरान जिलाधिकारी कानपुर डॉक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी ने क्रास कन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखा कर ग्रीन पार्क से रवाना किया। यह रेस वी.आई.पी.रोड होते हुए रेव 3 चौराहे से पुनः ग्रीन पार्क पहुँची। इस रैली में 12 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों, पुलिस महिला आरक्षि, तथा मॉर्निंग वॉक में आने वाले लोगों ने प्रतिभा किया।

ये भी पढ़ें: वाह रे नकलची! कक्षा छोड़ खेत ही में देने लगे परीक्षा…

यह रेस वी.आई.पी. रोड होते हुए रेव 3 चौराहे से पुनः ग्रीन पार्क पहुँची। इस रैली में 12 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों, पुलिस महिला आरक्षी तथा मॉर्निंग वॉक में आने वाले मॉर्निंग वाकरो ने प्रतिभा किया। रैली में एडीज जय नारायण सिंह, आई.जी.मोहित अग्रवाल ,एसएसपी/डीआईजी अनन्त देव, सिटी मजिस्ट्रेट संजीव पाठक, आर.एस.ओ. व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News