एसएसपी के आदेश पर बैंको के बाहर खड़े होने वाले लोगों की हुई चेकिंग
आजकल बैंको के बाहर चोर व डकैतों की तादाद बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। ये लोग बैंक से रूपये निकाल कर जा रहे लोगों का पीछा कर उनसे लूटपाट करते हैं।;
लखनऊ: आजकल बैंको के बाहर चोर व डकैतों की तादाद बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। ये लोग बैंक से रूपये निकाल कर जा रहे लोगों का पीछा कर उनसे लूटपाट करते हैं। पिछले काफी दिनों से लखनऊ में ऐसी घटनाएँ सामने आयी हैं जिनमें ऐसे लोगों के बारे में पता चला है जो बैंकों के बाहर घात लगाए बैठे रहते हैं। और जैसे ही कोई शख्स रुपये निकालकर आता है ये उसके पीछे लग जाते हैं और बंदूक व चाकू के दम पर रुपये लूट लेते हैं।
यह भी पढ़ें... क्रिकेटर गौतम गंभीर सियासत मैदान में , नामांकन से पहले किया पूजा-पाठ
इस बात को और पिछली घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिस अधिकारियों को बैंक के अंदर व बाहर संधिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें...सनी देओल का ढाई किलो हाथ अब भाजपा के साथ, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
एसएसपी के आदेशानुसार राजधानी में हर जगह बैंकों में व बैंको के बाहर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बैंक की सघन चेकिंग के साथ बैंक के अंदर व बैंक के बाहर बिना किसी वजह से खड़े/घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी गयी और बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों से पूछताछ भी की गयी।