SSP ने शुरू किया थानों का निरीक्षण, अव्यवस्था के आरोप में थानेदार लाइन हाजिर

एसएसपी कोतवाली पहुंचे तो वहां भारी अव्यवस्था दिखाई दी। निरीक्षण की सूचना के बावजूद अव्यवस्था और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था न करने के आरोप में इंस्पेक्टर कोतवाली अरुण कुमार शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Update:2017-04-02 16:30 IST

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा रविवार को शहर के थानों के निरीक्षण पर निकले। दोपहर 12:00 बजे वह कोतवाली थाने पहुंचे। यहां अव्यवस्था देखकर एसएसपी भड़क गए। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाज़िर कर दिया।

अव्यवस्था पर कार्रवाई

एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाने को पहले से ही इस निरीक्षण की सूचना दी गई थी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में एक शिकायत और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कार्य को लेकर थाने के पुलिस कर्मियों से बातचीत का समय तय था।

इस संबंध में एसएसपी कार्यालय ने दो दिन पहले कोतवाली थाने को जानकारी दे दी थी।

इसके बाद जब तय समय पर एसएसपी कोतवाली पहुंचे तो वहां भारी अव्यवस्था दिखाई दी।

निरीक्षण की सूचना के बावजूद अव्यवस्था और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था न करने के आरोप में इंस्पेक्टर कोतवाली अरुण कुमार शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

राजघाट में होगा निर्माण

एसएसपी ने राजघाट थाने का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए।

हालांकि, बैरक और आरक्षी आवास की स्थिति से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे।

इसके लिए एसएसपी ने कुछ नए निर्माण की बात की।

बता दें, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर के थानों का भ्रमण और निरीक्षण कर रहे हैं।

इस बारे में थानों को पहले ही सूचना दे दी गई थी।

Tags:    

Similar News