कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: 21 लाख को मिला दिवाली गिफ़्ट
बोनस की अधिकतम सीमा 9000 रुपये तय किया जा सकता है। पिछले वित्तीय वर्ष की तरह इस बार भी बोनस की 75 फीसदी धनराशि जीपीएफ खाते में और 25 फीसदी नकद भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार बोनस दिए जाने पर प्रदेश सरकार के खजाने पर करीब 968 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।;
लखनऊ: राज्य कर्मचारियों का दिवाली में होने वाले खर्चे को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 21 लाख कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। अब उन्हें 12 की जगह 17 प्रतिशत डीए दिया जाएगा। दिवाली से पहले डीए में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 21 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
ये भी देखें : घूमना है तो यहां जाइए, जहां कम खर्च में मिलेगा ज्यादा सूकून
बोनस की अधिकतम धनराशि इस वर्ष 9000 रुपये हो सकती है
साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया है कि वेतन, बोनस और भत्ते का भुगतान दिवाली से पहले ही कर दिया जाए। भुगतान के लिए सरकार ने 25 अक्तूबर का एलान किया है।
बोनस देने की फाइल वित्त विभाग ने तैयार कर दी है। बोनस दिए जाने पर करीब 968 करोड़ रुपये का बोझ सरकार के खजाने पर पड़ेगा। बताया जाता है कि बोनस की अधिकतम धनराशि इस वर्ष 9000 रुपये हो सकती है।
ये भी देखें : जंगलों की कटाई से सूखे इलाकों में बंजर होती जमीन!
बोनस की अधिकतम सीमा 9000 रुपये तय किया जा सकता है। पिछले वित्तीय वर्ष की तरह इस बार भी बोनस की 75 फीसदी धनराशि जीपीएफ खाते में और 25 फीसदी नकद भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार बोनस दिए जाने पर प्रदेश सरकार के खजाने पर करीब 968 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। पिछले साल राज्य सरकार ने बोनस की अधिकतम धनराशि 6908 रुपये तय की थी।
ये भी देखें : हिंदू नेता हत्या केस: 25 को राम मंदिर का ऐलान, आज रेता गया गला
मांग थी कि राज्य सरकार भी दे पांच फीसदी डीए
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने प्रदेश सरकार से केंद्र की भांति पांच फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी केंद्र की तर्ज पर पांच फीसदी डीए देने का आदेश जल्द जारी करे। सातवें वेतनमान पर पांच फीसदी डीए बढ़ने पर वेतनमान के अनुसार कर्मचारियों-अधिकारियों को 1500 से लेकर 8000 रुपये महीने का लाभ वेतन में होगा।