यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 26 Nov से 6 Dec तक निरस्त हैं ये ट्रेन
यूपी के सुलतानपुर सेक्शन के अन्तर्गत आने वाले तीन स्टेशनों हैदरगढ़, चौबीसी एवं अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य एवं इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे;
सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर सेक्शन के अन्तर्गत आने वाले तीन स्टेशनों हैदरगढ़, चौबीसी एवं अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य एवं इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने इन प्रमुख ट्रेनों को 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर के लिये कैंसिल कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट चेंज किया है।
कैंसिल हुई ये हैं प्रमुख ट्रेन
1237- उपासना एक्स. 1 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
1238- उपासना एक्स. 2 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
12331- हिमगिरि एक्स. 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
12332- हिमगिरि एक्स. 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
12357- दुर्गियाना एक्स. 2 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
12358- दुर्गियाना एक्स.4 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
12369- कुम्भ एक्स. 29 एवं 30 नवम्बर और 3-4 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
12370- कुम्भ एक्स. 30 नवम्बर एवं 3-4 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
13049- हावड़ा अमृतसर एक्स. 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13050- हावड़ा अमृतसर एक्स. 27 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13119- सियालदह एक्स. 30 नवम्बर को कैंसिल रहेगी।
13120- सियालदह एक्स. 2 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
13239- पटना-कोटा एक्स. 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13240- पटना-कोटा एक्स. 2 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13257- जनसाधारण एक्स. 25 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13258- जनसाधारण एक्स. 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13413- फरक्का एक्स. 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
13414- फरक्का एक्स. 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
14007- सदभावना एक्स. 1 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14008- सदभावना एक्स. 30 नवम्बर को कैंसिल रहेगी।
14013- सदभावना एक्स. 3 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14014- सदभावना एक्स. 2 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14015- सदभावना एक्स. 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
14016- सदभावना एक्स. 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
14523- हरिहर एक्स. 4 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14524- हरिहर एक्स. 2 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
19305- गुवाहाटी एक्स. 30 नवम्बर को कैंसिल रहेगी।
19306- गुवाहाटी एक्स. 3 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
22355- चंडीगढ़ एक्स. 26 नवम्बर, 29 नवम्बर और 3 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
22356- चंडीगढ़ एक्स. 27 नवम्बर, 30 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14611- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्स. 1 दिसम्बर को कैंसिल रहेगी।
14612- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्स. 30 नवम्बर को कैंसिल रहेगी।
54281/54282, 54283,54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर ट्रेन 26 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
12237- बेगमपुरा एक्स. 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक वाराणसी से प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ को गुज़रेगी।
12238- बेगमपुरा एक्स. 30 नवम्बर, 1 दिसम्बर और 3 दिसम्बर को लखनऊ से प्रतापगढ़ के रास्ते तक वाराणसी को गुज़रेगी।
13050- हावड़ा अमृतसर एक्स. 25- 26 नवम्बर को लखनऊ से वाया फैजाबाद-जाफराबाद होते हुए वाराणसी को गुज़रेगी।
रूट से 60 मिनट ढीले से चलेगी ये ट्रेन
12391- श्रमजीवी एक्स. 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक अपने रूट पर 60 मिनट डिले से गुज़रेगी।
13413- फरक्का एक्स. 28 नवम्बर को अपने रूट पर 60 मिनट डिले से गुज़रेगी।
12237- बेगमपुरा एक्स. वाराणसी से अपने निर्धारित टाइम 12:50 के बजाये 14:50 पर चलेगी।