Sultanpur News: सरेआम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sultanpur News: कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेआम अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई। जबकि भाई मुन्नवर गोली लगने से घायल हो गया।

Update:2023-08-06 22:50 IST
Sultanpur Advocate shot dead (Photo-Social Media)

Sultanpur News: सुल्तानपुर से सनसनिखेज खबर सामने आया है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेआम अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई। जबकि भाई मुन्नवर गोली लगने से घायल हो गया। सरेआम हुए गोलीकांड से शहर में सनसनी फैला गया। थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ता कर रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित का परिवार वहां पहुंच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार आजाद को गोली लगने के बाद लोगों नें उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फोर्स के साथ में पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद वकील के सुभचिंतकों का जिला अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ा। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा। उनपर कठोर कार्रवाई होगी।

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली के लोहरामऊ गांव का है। अधिवक्ता आजाद अहमद इसी गांव का रहने वाला था और न्यायालय में प्रैक्टिस करता था। रविवार को आजाद अपने भाई मुनव्वर के साथ एक चाय की दुकान पर खड़ाकर चाय की चुश्की ले रहा था। इसी दौरान बदमाशों नें किसी बात को लेकर आजाद और उसके भाई मुव्वर को गोली मार दी और फरार हो गए।

इसके बाद लोग आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में फर्ती करवाया जहां डॉक्टरों नें आजाद को मृत घोषित कर दिया जबकि मुनव्वर की हालत गंभीर है। इससे देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। अधिवक्ता को सरेआम गोलीमार कर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News