Sultanpur News: अपराधियों के हौसले बुलंद, दबंगों ने की युवक की जमकर पिटाई, फायर भी किया

Sultanpur News: बीते दिन कुड़वार में युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। साथ ही असलहे से फायर भी किया लेकिन युवक को गोली नहीं लगी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला।;

Report :  Fareed Ahmed
Update:2023-11-05 16:28 IST

सुलतानपुर में दबंगों ने की युवक की पिटाई (सोशल मीडिया)

Sultanpur News: योगी राज में भले ही अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हो रही है। बुलडोज़र भी चल रहा है। एनकाउंटर भी हो रहा है लेकिन जनपद में अभी भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते दिन कुड़वार में एक युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। साथ ही असलहे से फायर भी किया लेकिन युवक को गोली नहीं लगी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला।

भाजपा के मंडल महामंत्री सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

दरसअल पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के उतमानपुर का है। जहां के रहने वाले सत्यम शर्मा को वहीं के निवासी गौरव सिंह और अवधेश शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ सड़क पर बड़ी बेरहमी से पिटाई कीं। जिसमें कुछ अन्य लोग हाथों में अवैध असलहा लिए भी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि असलहे से जान से मारने की नीयत से उस पर फायर भी किया गया था। लेकिन उसकी जान बच गई। बहरहाल इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पूरे मामले में सत्ता पक्ष से जुड़े नेता का नाम भी सामने आया है।

वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

बताया जा रहा है कि मामला लगभग 15 दिन पुराना है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वादी को बुलाकर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कुड़वार गौरी शंकर पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही था। लेकिन वादी को बुलाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों के जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News