टीले वाली मस्जिद में सुंदरकांड और बड़े मंगल पर भंडारे की तैयारी, इमाम को लिखा पत्र
लखनऊ: राजधानी के प्राचीन शिव मंदिरों में शुमार मनकामेश्वर मंदिर में इफ्तार के आयोजन के बाद अब टीले वाली मस्जिद में बड़े मंगल के मौके पर भंडारे और सुंदरकांड की तैयारी की जा रही है। एक स्वंय सेवी संस्था की तरफ से इस बाबत टीले वाली मस्ज्दि के इमाम मौलाना फज्ले मन्नान को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी गई है। इस आयोजन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
बंगाल लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा का मिशन 22
चेतना फाउंडेशन की अध्यक्ष चेतना पाण्डेय ने इमाम को पत्र लिखकर ज्येष्ठ माह के नवें बड़े मंगल के मौके पर मस्जिद प्रांगण में सुंदरकांड और भंडारे के आयोजन की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि यह कदम वह लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब को दुनिया के सामने एक मिसाल के रूप में पेश करने के लिए आगे बढा रही हैं।
आपको बता दें कि रमजान के महीने में मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन गोमती नदी के किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर के उपवन घाट पर आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में शिया और सुन्नी समुदाय के सभी वरिष्ठ मौलवियों को आमंत्रित किया गया था। रोजेदारों को कॉफी, ब्रेड कटलेट, केला और आलू के कटलेट समेत कई अन्य व्यंजन परोसे गए।